25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवजात व प्रसूताओं पर भारी पड़ सकती है लापरवाही

जिला अस्पताल में मामूली लापरवाही मां व नवजात बच्चों पर भारी पड़ सकती है।

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Negligence newborn and childbirth in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जिला अस्पताल में मामूली लापरवाही मां व नवजात बच्चों पर भारी पड़ सकती है। मातृ एवं शिशु अस्पताल के बाहर बायोमेडिकल वेस्ट डाला जा रहा है। इससे दोनों को संक्रमण का खतरा है।

भीलवाड़ा।

जिला अस्पताल में मामूली लापरवाही मां व नवजात बच्चों पर भारी पड़ सकती है। मातृ एवं शिशु अस्पताल के बाहर बायोमेडिकल वेस्ट डाला जा रहा है। इससे दोनों को संक्रमण का खतरा है। जिले के जनाना अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर अस्पताल प्रशासन भी गंभीर नहीं है।
लम्बे समय से चल रही लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब अस्पताल परिसर के एक कचरा पात्र को मवेशियों ने गिरा दिया।

READ: पत्नी की डिलेवरी होने वाली है... साहब, सोनोग्राफी कब शुरू होगी

उस पात्र में साधारण कचरे से ज्यादा मेडिकल वेस्ट बिखर गया। सीरिंजो के साथ खून के नमुने लेने में इस्तेमाल टेस्ट ट्यूब व कांच की स्लाइडस भी पड़ी थी। यह वेस्ट काफी देर बिखरा रहा। बाद में किसी कर्मचारी को पता लगा तो से वहां से हटाने के बजाए उसी कचरा पात्र में भर दिया। अस्पताल प्रशासन ने मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण के लिए अस्पताल के पीछे ही स्टोर रूम बना रखे है, जहां से वेस्ट अजमेर भेजा जाता है लेकिन प्रशासनिक अनदेखी व अधिकारियों की निगरानी के अभाव के चलते मेडिकल वेस्ट वहां पहुंच नहीं पा रहा है।

READ: शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर डॉक्टर नहीं होने से खफा लोगों का हंगामा


अस्पताल में स्टोर रूम भी कर्मचारियों कई बार खुला छोड़ देते हैं। मवेशी उसमें घुसकर मेडिकल कचरा खाकर अकाल मौत का शिकार हो जाते हैं। अस्पताल प्रशासन ने मेडिकल वेस्ट को नष्ट करने के लिए सालों पहले चिमनी लगाई थी, जो कई साल से खराब पड़ी है।

संक्रमण से जा चुकी है कई जाने
संक्रमण से प्रदेश में कई नवजात व प्रसूताओं की जाने जा चुकी है। इसके बावजूद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इसके प्रति गंभीर रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को जोधपुर व अजमेर में संक्रमण से हुई मौतों से सबक लेना चाहिए।

मामला गंभीर, करेंगे कार्रवाई
मेडिकल वेस्ट को अस्पताल परिसर में इधर-उधर फेंकना या साधारण कचरा पात्र में डालना गंभीर मामला है। बायोवेस्ट से संक्रमण फैलने का खतरा काफी रहता है। कर्मचारी अगर लापरवाही बरत रहे है तो उन पर कार्रवाई करेंगे।
डॉ. देवकिशन सरगरा, उपनियंत्रक महात्मा गांधी अस्पताल