19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Copper and gold deposits in Devtalai: देवतलाई में तांबे-सोने की खदान के लिए किसी ने नहीं दिखाई रूचि

विभाग ने दोबारा निविदा निकालीवांछित सोना नहीं होने की आशंका

2 min read
Google source verification
No one showed interest for copper-gold mine in Devtalai

No one showed interest for copper-gold mine in Devtalai

Copper and gold deposits in Devtalai: भीलवाड़ा . जिले के कोटड़ी तहसील के देवतलाई की जमीन में भले ही तांबे व सोने का भंडार है, लेकिन इसके खनन के लिए किसी भी फर्म या कम्पनी ने रूचि नहीं दिखाई है। ऐसे में विभाग ने इसकी नीलामी के लिए दोबारा निविदा निकाली है।

सर्वे के बाद खनिज विभाग का मानना है कि देवतलाई में १८८ हेक्टेयर के ब्लॉक में करीब २५ लाख टन कॉपर और ५७६ किलोग्राम सोना है। यहां प्रति टन के लिहाज से सोने की मात्रा 0.50 ग्राम है। विशेषज्ञों का कहना है कि एक टन ओर में चार ग्राम सोना हों तभी उसे ओर से अलग कर निकालना फायदेमंद माना जाता है। सोने की कम मात्रा को देखते हुए किसी भी कम्पनी ने इसे लेने में रूचि नहीं दिखाई है। जानकारों के अनुसार इस क्षेत्र में जमीन की सतह पर तांबा व सोना कहीं पर भी नहीं दिखाई दिया।। जमीन के अंदर 40 से 60 मीटर की गहराई से दोनों धातुओं के मिलने की पुष्टि हुई।

खनिज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देवतलाई क्षेत्र का खनिज सर्वेक्षण कार्य मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉपरेशन लिमिटेड ने वर्ष 2007-08 में किया था। यहां मिले खनिज कॉपर व गोल्ड के खनन पट्टे के लिए ऑनलाइन नीलामी १६ से ३१ दिसम्बर तक होनी थी, लेकिन किसी ने भी निविदा नहीं डाली। विभाग ने फिर से इसके लिए निविदा मांगी है।

खनिज भूवैज्ञानिक मनीष चौधरी ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के लिए एमएसटीसी की वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन कराकर निर्धारित राशि जमा कराकर टेण्डर डाला जा सकता है। इसकी अंतिम तिथि ७ मार्च है। देवतलाई के अलावा जिले में पुर-दरीबा, बनेड़ा, देवपुरा (बनेड़ा) में भी तांबे के भंडार हैं।

सबसे पहले पत्रिका में
देलतलाई में मिले कॉपर व सोने के भंडार के समाचार सबसे पहले राजस्थान पत्रिका में १७ जनवरी को देवतलाई में मिले कॉटर के भंडार शिर्षक से प्रकाशित किए थे।