scriptNoise pollution increased in the silent zone due to crackers | पटाखे से साइलेंट जोन में बढ़ा ध्वनि प्रदूषण | Patrika News

पटाखे से साइलेंट जोन में बढ़ा ध्वनि प्रदूषण

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 27, 2022 09:11:30 am

Submitted by:

Suresh Jain

दीपावली रात प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने आवासीय, औद्योगिक व साइलेंट जोन में की जांच

पटाखे से साइलेंट जोन में बढ़ा ध्वनि प्रदूषण
पटाखे से साइलेंट जोन में बढ़ा ध्वनि प्रदूषण

भीलवाड़ा. रात दस बजे से सुबह छह बजे तक पटाखे नहीं चलाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी शहर में दीपावली की रात जमकर आतिशबाजी हुई। इस बार धमाके इतने तेज थे कि मानक से दो गुना शोर बढ़ गया। क्योंकि गत दो साल से लोगों ने खुलकर आतिशबाजी नहीं की थी। हालांकि गत वर्ष थोड़ी छूट मिली थी। इस साल हुई अतिशबाजी से ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ा है। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की रिपोर्ट के अनुसार गत साल के मुकाबले इस बार ध्वनि प्रदूषण बढ़ा है। बाजारों में ग्रीन पटाखे के साथ चीनी पटाखे भी बिके। ध्वनि प्रदूषण सामान्य से लगभग दो गुना रहा, लेकिन पिछले बरसों में कान के पर्दे फाड़ऩे के स्तर तक पहुंच चुका है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.