scriptभामाशाह सम्मान के लिए एक भी आवेदन नहीं | Patrika News
भीलवाड़ा

भामाशाह सम्मान के लिए एक भी आवेदन नहीं

आवेदन की अंतिम तिथि कल
शिक्षा विभाग आज करेगा संस्थाओं को प्रेरित

भीलवाड़ाMay 26, 2025 / 07:50 pm

Suresh Jain

Not a single application for Bhamashah Samman

Not a single application for Bhamashah Samman

शिक्षा विभाग के उदासीन रवैये के कारण स्कूलों के विकास और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करने वाले भामाशाह व प्रेरकों को मिलने वाले सम्मान के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है। जबकि अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी से भी भामाशाह का आवेदन प्रेषित नहीं करने पर चिंता जताई है। साथ ही अन्य संस्थाओं को सोमवार को बुलाकर आवेदन करवाने के लिए कहा जाएगा। आगामी दिनों में शिक्षा विभाग की ओर से राज्य और जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान योगदान देने वाले भामाशाहों को शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा विभूषण, शिक्षा भूषण, शिक्षा श्री सम्मान व प्रेरक सम्मान दिया जाएगा। राजकीय कॉलेज, विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के शैक्षिक, सह शैक्षिक एवं भौतिक विकास के लिए एक अप्रेल 2024 से 31 मार्च 2025 की अवधि में सहयोग करने वाले दानदाता-भामाशाह को सम्मानित किया जाना है। सम्मान के लिए आवेदन 13 मई से भामाशाह व प्रेरक आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया ज्ञान संकल्प पोर्टल पर आरम्भ हो चुकी है और 27 मई तक ये आवेदन भरे जाने हैं।

Hindi News / Bhilwara / भामाशाह सम्मान के लिए एक भी आवेदन नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो