19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

छह प्रोसेस हाउस को नोटिस, एक पर जुर्माना

भीलवाड़ा. राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर ने दूषित व काला पानी छोड़ने के मामले में छह प्रोसेस हाउस संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए।

Google source verification

भीलवाड़ा. राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल जयपुर ने दूषित व काला पानी छोड़ने के मामले में छह प्रोसेस हाउस संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा ने बताया कि चोरी छुपे दूषित पानी छोड़ने पर छह प्रोसेस हाउस को नोटिस दिए।

 

अनंत प्रोसेस हाउस पर 4.95 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई। सर्वोदय प्रोसेस हाउस पर 16.92 लाख रुपए व एके स्पिनटेक्स पर 6.12 लाख रुपए का जुर्माना प्रस्तावित है। सोना सलेक्शन, सांवरिया, स्वास्तिक प्रोसेस हाउस के खिलाफ कारवाई विचाराधीन है। कट्टा के अनुसार, मुख्यालय ने प्रदूषित पानी की निकासी को गंभीरता से लिया गया है। टेक्सटाइल इकाइयों में जीरो डिस्चार्ज के लिए ईटीपी, आरओ एवं एमईई की व्यवस्था होने के बावजूद प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है। जांच में भी सभी दोषी पाए गए। विभाग की ओर से लगातार मोनेटरिंग करने के बाद भी दूषित पानी छोड़ने से प्रोसेस हाउस संचालक बाज नहीं आ रहे है। इससे क्षेत्र के लोग भी खासे परेशान है।