scriptNow it is not easy to get tickets in sleeper coach | स्लीपर कोच में अब टिकट मिलना नहीं आसान | Patrika News

स्लीपर कोच में अब टिकट मिलना नहीं आसान

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 08, 2023 08:45:07 pm

त्योहार से पहले लम्बी दूरी की यात्री ट्रेनों में सफर के लिए आरक्षित कोच में स्लीपर मिलना आसान नहीं रहा। आगामी पर्व को लेकर अभी से आरक्षित कोचों की ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन टिकट बुकिंग में वेटिंग की लंबी कतार लग गई है।

स्लीपर कोच में अब टिकट मिलना नहीं आसान
स्लीपर कोच में अब टिकट मिलना नहीं आसान
त्योहार से पहले लम्बी दूरी की यात्री ट्रेनों में भीलवाड़ा से सफर के लिए आरक्षित कोच में स्लीपर मिलना आसान नहीं रहा। आगामी दुर्गाष्टमी, दशहरा व दीपावली पर्व को लेकर अभी से आरक्षित कोचों की ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन टिकट बुकिंग में वेटिंग की लंबी कतार लग गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.