अमरगढ़। शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के बरोदा गांव में बुधवार देर शाम वैन में दो गोवंश भरकर ले जाई जा रही वैन को ग्रामीणों ने रुकवाया। ग्रामीणों को देखकर वैन चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर शक्करगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा गोवंश व वैन को जप्त कर शक्करगढ़ थाने ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार बूंदी की तरफ से आई वैन चालक ने बरोदा चौराहे पर कुछ ग्रामीणों को जहाजपुर की तरफ जाने का रास्ता पूछा तो कुछ ग्रामीणों ने वैन में बुरी तरह ठूंस कर भरे गए गोवंश को देखा। जिसके चारों पैर व गर्दन बंधी हुई थी। ग्रामीणों ने चालक से पूछा तो चालक ने गोवंश अपनी बहन ले जाना बताया।ग्रामीणों को संदेह हुआ तो ग्रामीणों ने वैन का पीछा किया तो चालक मौके से वैन छोड़ भाग छूटा। ग्रामीणों ने शक्करगढ़ थाने में सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Hindi News / Bhilwara / अब वैन में गो तस्करी, ग्रामीणों ने पीछा किया तो वैन छोड़ भागा चालक, गोवंश मुक्त कराया