15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएलवी कॉलेज में अब 16 तक करा सकेंगे दस्तावेज सत्यापन

- अब तक 2451 छात्रों ने करवाया मूल दस्तावेज का सत्यापन

2 min read
Google source verification
Now you can get your document verification done in MLV College till 16th

Now you can get your document verification done in MLV College till 16th

कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने एक बार फिर स्नातक प्रथम सेमेस्टर प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन की तारीख अब 16 जुलाई तक बढ़ा दी है। छात्र अपने दस्तावेज बुधवार तक सत्यापन करा सकेंगे। इससे पहले शुक्रवार को कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए दिनभर छात्रों की लंबी कतार लगी रही।

माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा नोडल अधिकारी कमोद सिंह मीणा ने बताया कि अभ्यार्थियों की ओर से महाविद्यालय में दस्तावेजों का सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क 16 जुलाई तक जमा करा सकेंगे। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 18 जुलाई को जारी होगी। प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन 19 जुलाई को किया जाएगा। महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर शिक्षण कार्य 21 जुलाई से प्रारम्भ होगा।

एमएलवी कॉलेज अब तक की स्थिति

मीणा ने बताया कि एमएलवी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर प्रवेश के लिए जारी वरीयता सूची में से 2451 छात्रों ने मूल दस्तावेज का सत्यापन करवाया। 8 जुलाई से दस्तावेज सत्यापन का कार्य प्रारंभ हुआ। महाविद्यालय में चारों संकायों में 5353 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर 3268 विभिन्न पाठ्यक्रमों में सीट आवंटित है। इसके आधार पर शुक्रवार तक 2451 छात्रों ने मूल दस्तावेज का सत्यापन करवाया है।

श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 तक

आवेदन सत्यापन के बाद श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई से लिए जाएंगे। इसकी अंतिम तारीख 22 जुलाई होगी। प्राप्त आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन 23 जुलाई तक किया जाएगा। रिक्त स्थानों के लिए प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को होगी। मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं ई-मित्र पोस्टिंग की अंतिम तारीख 29 जुलाई तथा अभ्यर्थियों की ओर से ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख 29 जुलाई होगी। प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन 30 जुलाई को होगी। उसी दिन नव प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन किया जाएगा।

एमएलवी कॉलेज में प्राप्त आवेदनों की स्थिति

संकाय सीट मैरिट वेंटिंग सत्यापन

  • बीए सेमेस्टर-1 1400 730 809 1539
  • बीकॉम सेमेस्टर-1 1200 392 112 0504
  • बीएससी बायो 264 125 131 0256
  • बीएससी गणित 264 91 026 0117
  • बीबीए 60 19 016 0035
  • कुल 3188 1357 1094 2451