
ओसीएफ की जमीन का पट्टा, नगर विकास न्यास में किया आवेदन
भीलवाड़ा. पार्श्वनाथ वेलफेयर सोसायटी में लोगों को पांच साल से सुविधा नहीं मिल पा रही है। सोसायटी के लोगों ने बैठक कर कॉलोनी का निर्माण करने वाले उद्योगपति व प्रोपर्टी डीलर को ज्ञापन दिया।
लोगों का आरोप था कि ओपन कनेक्टिविटी फाउंडेशन (ओसीएफ) की जमीन के भी पट्टे के लिए नगर विकास न्यास में आवेदन कर दिया है। सोसायटी में सामुदायिक केन्द्र तक की सुविधा नहीं है। लोगों ने बताया कि गांधीनगर स्थित पार्श्वनाथ सोसायटी में लम्बे समय से कई परिवार निवास कर रहे हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। इसे लेकर सभी सदस्य सोसायटी में एकत्रित होकर वाहन रैली के रूप में बाजार नम्बर दो स्थित प्रोपर्टी डीलर के कार्यालय पहुंचे। वहां ज्ञापन देते हुए सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। उधर राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा का कहना है कि सोसायटी में क्या सुविधा है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।
Published on:
25 Mar 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
