scriptभीलवाड़ा विधायक की अनुशंसा पर शहर में 10 करोड़ से सड़कों का होगा निर्माण | On the recommendation of Bhilwara MLA, roads will be constructed in the city with an expenditure of Rs. 10 crore | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा विधायक की अनुशंसा पर शहर में 10 करोड़ से सड़कों का होगा निर्माण

-12.90 किलोमीटर की बनेंगी सड़कें

भीलवाड़ाMay 28, 2025 / 08:35 am

Suresh Jain

On the recommendation of the MLA, roads will be constructed in the city with an expenditure of Rs 10 crore

On the recommendation of the MLA, roads will be constructed in the city with an expenditure of Rs 10 crore

भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी की अनुशंसा पर शहर में 10 करोड़ रुपए की सड़कों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि कोठारी की अनुशंसा पर पीडब्ल्यूडी की ओर से शहर में 10 करोड़ रुपए की लागत से 12.90 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
यह सड़कें बनेगी

रीको के पीछे पटेलनगर विस्तार के पास लक्ष्मीनगर, रामदेव कॉलोनी के पीछे महाकाल मंदिर तक, चित्रगुप्त सर्किल से पुर रोड वाया रीको, वार्ड नं. 55 में सांगानेर कॉलोनी, वार्ड नं. 56 में बालाजी का खेड़ा, वार्ड नं. 6 में बिलिया की सड़कें, रुक्मणि एनक्लेव शारदा चौराहा के पास, पुर क्षेत्र की सड़कें, पार्श्वनाथ सर्किल से दादीधाम होते हुए पंचवटी सर्किल जमना विहार तक, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के पीछे से पीएफसी होटल के सामने वाली रोड, मंगलपुरा क्षेत्र की सड़क, अरिहंत नगर, पटेलनगर विस्तार के पास, कीर खेड़ा ग्राम की सड़क, सांगानेर महाराणा प्रताप गोशाला से काली मंगरी तक सड़कें बनेंगी।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा विधायक की अनुशंसा पर शहर में 10 करोड़ से सड़कों का होगा निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो