30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोतियों की शादी के लिए रखी डेढ़ लाख की नकदी चोरी

भदालीखेड़ा गांव में एक मकान में पोतियों के लिए रखी डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुरा ले गए।

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, one and half lakh cash stolen in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara hindi news, Latest hindi news in bhilwara

भदालीखेड़ा गांव में एक मकान में चाेेेरी की घटना के बाद बिखरा पड़ा सामान व टूटी खिड़की

मांडल।

थाना क्षेत्र में में बीती रात भदालीखेड़ा गांव में एक मकान में पोतियों के लिए रखी डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुरा ले गए। जाग होने पर लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन चोर लग्जरी जीप में बैठकर भाग गए। सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।

READ: भोजपुरी की झलक, मैथिली और राजस्थानी के मिक्स पर जमकर थिरके लोग

जानकारी के अनुसार गांव के याकूब खां ने अपनी पोतियों की शादी के डेढ लाख रुपए की नकदी कमरे में बॉक्स में रख रखी थी। इस दौरान मकान की खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे तथा बॉक्स में रखे डेढ लाख रुपए निकाल ले गए। जाग होने पर ग्रामीणों ने पीछा किया, लेकिन चोर बाइपास भाग से लग्जरी जीप में बैठकर भाग गए। सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।

READ: शवयात्रा में मधुमक्खियों का हमला, पांच दर्जन लोग घायल

कुछ ही देर में अांंखों से ओझल हो गए
मकान मेें खटपट की आवाज सुनकर जाग हो गई। जाग होने पर ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया। लेकिन चोर जीप लेकर आए थे। ग्रामीणों को आत देख चोर जीप में बैठकर भाग गए। कुछ ही देर में वे ग्रामीणाेें अांंखों से ओझल हो गए।

बाड़े में आग से वैन व ट्रैक्टर जले

हुुरड़ा कस्बे के खातीखेड़ा गांव में देर रात बाड़े में लगी आग से एक वैन व ट्रैक्टर जल गए। फिलहाल आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सकता है। सूचना पर गुरुवार सुबह गुलाबपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार भंवर खाती के मकान के बाड़े में अज्ञात कारणों से लगी आग से वहां रखी वैन व एक ट्रैक्टर जल गए। सूचना पर सुबह गुलाबपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।