
भदालीखेड़ा गांव में एक मकान में चाेेेरी की घटना के बाद बिखरा पड़ा सामान व टूटी खिड़की
मांडल।
थाना क्षेत्र में में बीती रात भदालीखेड़ा गांव में एक मकान में पोतियों के लिए रखी डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुरा ले गए। जाग होने पर लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन चोर लग्जरी जीप में बैठकर भाग गए। सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार गांव के याकूब खां ने अपनी पोतियों की शादी के डेढ लाख रुपए की नकदी कमरे में बॉक्स में रख रखी थी। इस दौरान मकान की खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे तथा बॉक्स में रखे डेढ लाख रुपए निकाल ले गए। जाग होने पर ग्रामीणों ने पीछा किया, लेकिन चोर बाइपास भाग से लग्जरी जीप में बैठकर भाग गए। सूचना पर मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।
कुछ ही देर में अांंखों से ओझल हो गए
मकान मेें खटपट की आवाज सुनकर जाग हो गई। जाग होने पर ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया। लेकिन चोर जीप लेकर आए थे। ग्रामीणों को आत देख चोर जीप में बैठकर भाग गए। कुछ ही देर में वे ग्रामीणाेें अांंखों से ओझल हो गए।
बाड़े में आग से वैन व ट्रैक्टर जले
हुुरड़ा कस्बे के खातीखेड़ा गांव में देर रात बाड़े में लगी आग से एक वैन व ट्रैक्टर जल गए। फिलहाल आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सकता है। सूचना पर गुरुवार सुबह गुलाबपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार भंवर खाती के मकान के बाड़े में अज्ञात कारणों से लगी आग से वहां रखी वैन व एक ट्रैक्टर जल गए। सूचना पर सुबह गुलाबपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Updated on:
26 Oct 2017 01:17 pm
Published on:
26 Oct 2017 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
