करेड़ा वन नाके के वनपाल शांतिलाल पारीक ने बताया कि दोपहर में ग्रामीणों से सूचना मिली कि ग्रेनाइट की खदान के डपिंग यार्ड में मादा पैंथर का शव पड़ा है। सूचना पर पारीक टीम के साथ वहां पहुंचे। वहां से शव को करेड़ा वन नाके पर लेकर आए। पैंथर के शव का गुरुवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर दाह संस्कार किया जाएगा। मादा पैंथर की उम्र करीब दो से तीन साल है।
करेड़ा क्षेत्र के बलिया खेड़ा गांव के समीप एक ग्रेनाइट खदान के डपिंग यार्ड के पास बुधवार को मादा पैंथर मृत मिली। वन विभाग के कर्मचारियों ने उसके शव को कब्जे में ले लिया। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि पैंथर की मौत आपसी लड़ाई के कारण हुई। One died in the battle of two panthers
करेड़ा वन नाके के वनपाल शांतिलाल पारीक ने बताया कि दोपहर में ग्रामीणों से सूचना मिली कि ग्रेनाइट की खदान के डपिंग यार्ड में मादा पैंथर का शव पड़ा है। सूचना पर पारीक टीम के साथ वहां पहुंचे। वहां से शव को करेड़ा वन नाके पर लेकर आए। पैंथर के शव का गुरुवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर दाह संस्कार किया जाएगा। मादा पैंथर की उम्र करीब दो से तीन साल है। One died in the battle of two panthers