
One more death due to corona, 54 infected in bhilwara
भीलवाड़ा ।
कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़कर २६ हो गई है। जबकि ५४ नए कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसमें मेडिकल कॉलेज स्टॉफ कर्मी जो पति-पत्नी है। जहाजपुर में आरएसी का हैडकांस्टेबल, महुआ का शिक्षक व छात्र व स्कूल का कर्मचारी, बैंक कर्मचारी, मांडलगढ़ क्षेत्र का पंचायत सहायक, बिजौलिया क्षेत्र का कम्पाउण्डर, किराणा और डेयरी व्यापारीशिक्षक, छात्र, किराणा व्यापारी तथा सर्राफा कारोबारी शामिल हैं। संक्रमितों में सबसे अधिक २९ मांडलगढ़ से है। जबकि ११ शाहपुरा, ६ भीलवाड़ा, ४ जहाजपुर, कोटड़ी, आसीन्द, हुरड़ा व मांडल के १-१ संक्रमित शामिल है। इनकी संख्या बढ़कर १७४८ हो गई है।
आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि कावांखेड़ा जैन मंदिर के पास रहने वाले 73 साल के एक व्यक्ति को लक्षण आने पर 18 अगस्त को महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैंपल लिया था। उपाचर के दौरान व्यक्ति की उसी दिन मौत हो गई थी। उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के साथ ही १3 और लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इनमें आंचलिक कॉलेज के पास आदर्शनगर आसींद निवासी शिक्षक, नया बाजार बाबर गली वार्ड नंबर 15 निवासी छात्र, समिति के पास मिनि मार्ट बिजौलियां के एक किराणा व्यापारी, 50 वर्षीय महिला सहित 3 लोग, वार्ड नंबर 11 सुनारों का मोहल्ला पंडेर निवासी सर्राफा व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसी तरह बस स्टैंड के पास आमां की 22 वर्षीय युवती, पुराना बस स्टेण्ड वार्ड 16 शाहपुरा का किसान, स्कूल के पास धाकडख़ेड़ी निवासी, पथिक पार्क के पास बिजौलियां, प्रताप नगर गुलाबपुरा, स्वास्तिक इन्क्लेव की 50 वर्षीय महिला और नाकोड़ा टावर के सामने वाली गली गांधी नगर की 85 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है। चावला ने बताया कि इनमें दो महिलाओं सहित तीन लोग पूर्व पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुए है। जबकि सात लोगों ने लक्षण आने पर कोरोना जांच करवाई थी।
चावला ने बताया कि पाटोदिया गली गुलमंडी का किडनी मरिज, तेजाजी चौक बिजौलियां का शिक्षक, टीवीएस शोरूम मांडलगढ़, पुलिस थाना मांडलगढ़ के दो, नंदराय रोड बिगोद का वेटेनरी कंपाउंडर, बड़ा दरवाजा नीम की हथाई बिजौलिया का शिक्षक, गणेश घाटी बिजौलियां किराणा शॉप कर्मचाारी, पानी की टंकी के पास सुखपुरा बिजौलियां टीबी मरीज, डामती रोड लाडपुराए मांडलगढ़ए न्याति का मोहल्लाए वार्ड दस जहाजपुरए जहाजपुर थाने का आरएसी हैडकांस्टेबलए जैन मोहल्ला, अमरवासी निवासी डेयरी और किराणा व्यापारी, ग्वालियर में पानी-पताशे का ठेला लगाने वाला विजन बावड़ी के पास सिलावटों का मोहल्ला बिजौलिया, मारुती सिनेमा के पास वार्ड आठ बिजौलियां निवासी पंचायत सहायक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, दिलखुश बाग शाहपुरा का व्यक्ति पॉजिटिव आया है।
इसी तरह डोहरिया शाहपुरा, आरनी वार्ड 22 रावला पाड़ा शाहपुरा, राजियास, कलिंजरी गेट भील बस्ती, बिशनियां शाहपुरा, मेडिकल कॉलेज से पति-पत्नी, सीएचसी के पास सांगरिया निवासी मेडिकल स्टॉफ, बैरवों का मोहल्ला राजियास निवासी ने नौकरी ज्वाईन करने से पहले जांच करवाई और महुआ मांडलगढ़ का एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। शाम को आए १३ जनों में खाती मोहल्ला महुआ, महुआ स्कूल का शिक्षक व कर्मचारी, जस्सुजी का खेड़ा के दो, महुआ बैंक में कार्यरत कर्मचारी जो आजादनगर कुम्भा सर्किल के पास रहता है। मोहनपुरा मांडलगढ़, धामनिया, नवलपुरा, नाहरगढ़, नीम का खेड़ा तथा मांडल के ईंट उद्योग में काम करने वाला शामिल है।
शव परिजनों को सौंपा
गुरुवार को एमजीएच में उपचार के दौरान दम तोडने वाले संजय कॉलोनी क्षेत्र के 62 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने से शव परिजनों को सौंप दिया गया।
फरार युवती की रिपोर्ट नेगेटिव
एमजीएच के कोरोना संदिग्ध वार्ड से गुरुवार को उपचार के दौरान फरार हुई युवती की रिपोर्ट नेगेटिव आने के साथ ही पुलिस और चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है। 22 वर्षीय युवती की 18 अगस्त को तबीयत खराब होने से महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती किया था। लेकिन युवती वार्ड से निकल गई थी।
सभी की रिपोर्ट नेगेटिव
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सीआई के पॉजिटिव आने के बाद सकते में आए स्टॉफ के लिए राहत की खबर है। इस कार्यालय के 31 पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
नहीं आई रिपोर्ट
बापूनगर में रहने वाली 32 वर्षीय महिला की महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। लेकिन कोरोना संदिग्ध मानते हुए इसका सेम्पल जांच के लिए भेजा गया। लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है।
Published on:
22 Aug 2020 04:02 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
