22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि विज्ञान केन्द्र से खुलेगी पशुधन व खेती की नई राह

जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए अविकानगर संस्थान की कार्य योजना में कृषि विज्ञान केन्द्र की सहभागिता की आवश्यकता

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news , Open from Krishi Vigyan Kendra in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

कृषि विज्ञान केन्द्र का भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने अवलोकन किया

भीलवाड़ा।

कृषि विज्ञान केन्द्र का भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने अवलोकन किया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. मंजू उपाध्याय व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ओ. पी. पारीक ने केन्द्र व विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया।
डॉ. तोमर ने भीलवाड़ा जिले के जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए अविकानगर संस्थान की कार्य योजना में कृषि विज्ञान केन्द्र की सहभागिता की आवश्यकता प्रतिपादित की।

READ: टरर फंडिंग को लेकर एटीएस के राडार पर भीलवाड़ा, दो माह से चला रखा था ऑपरेशन कुबेर, तब मिली सफलता

पशुपालन डॉ. सी. एम. यादव ने केन्द्र पर स्थापित सजीव प्रदर्शन इकाईयों, गिर गाय इकाई, सिरोही बकरी एवं केन्द्रपाड़ा भेड़, प्रतापधन मुर्गी, बतख, खरगोश, बटेर, अजोला, वर्मी कम्पोस्ट, हाइड्रोपॉनिक, किचन गार्डनिंग का अवलोकन करवाया। डॉ. तोमर ने भ्रमण करके केन्द्र की गतिविधियों की प्रशंसा की एवं सिरोही बकरियों में नस्ल सुधार के लिए केन्द्रीय भेड़ एवं अनुसंधान संस्थान के द्वारा नि:शुल्क बीजू बकरा देने की सहमति प्रदान की। उन्होंने भेड़ की थूम्बा नस्ल के प्रदर्शन आयोजन की भी सहमति प्रदान की।

READ: संकट मोचन के मंदिर में त‍िरंगे की सजावट देखने उमड़े शहरवासी, उड़ते हनुमान के साथ भजनों का आनंद शुक्रवार को

डॉ. तोमर ने किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र पर स्थापित छोटी-छोटी इकाईयों देखकर क्षमता विकास करके लघु, कुटीर उद्योग की स्थापना कर सकते है जिसमें परिवार की महिलाओं की भी भागिदारिता मिल सके एवं पोषण स्तर सुधार कर आजीविका को सुदृढ़ बनाकर आर्थिक सशक्तिकरण की ओर अग्रसर
हो सके।


निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर शुरू

मांडलगढ़ कस्बे में भीलवाड़ा के एक निजी हॉस्पिटल के तत्वावधान में नई आबादी कम्यूनिटी हॉल में निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा के विशिष्ट अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष नंदिनी साहू के मुख्य आतिथ्य में शिविर का शुभारंभ हुआ। चिकित्सा शिविर में लोग उमड़ रहे हैं। कस्बे में भीलवाड़ा के एक निजी हॉस्पिटल के तत्वावधान में नई आबादी कम्यूनिटी हॉल में निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा के विशिष्ट अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष नंदिनी साहू के मुख्य आतिथ्य में शिविर का शुभारंभ हुआ। चिकित्सा शिविर में लोग उमड़ रहे हैं।