
Operational improvement in merchant's condition, Jaipur
भीलवाड़ा। चित्तौडग़ढ़ रोड पर गठिला खेड़ा के निकट जूते-चप्पल बेचने वाले व्यापारी पर चाकू से हमला करने वाले को पकडऩा दूर सदर थाना पुलिस चौबीस घण्टे बाद भी पहचान तक नहीं कर पाई है। हालांकि आरोपी का पता करने के लिए विशेष टीम काम कर रही है।
थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि चाकू के हमले से घायल हुए चन्द्रशेखर आजादनगर निवासी भरत माली को रात में जयपुर ले जाया गया था। वहां उसका ऑपरेशन हुआ। उसकी हालत में मंगलवार को सुधार आया। उसके पिता ने हमले की रिपोर्ट थाने पर दी थी। भरत के बयान देने की स्थिति में नहीं होने से पुलिस जयपुर रवाना नहीं हो पाई। मालूम हो, भरत वैन में जूते-चप्पल और अन्य सामान बेचता है। गठिला खेड़ा के निकट उस पर सोमवार शाम को किसी ने चाकू से हमला कर दिया। गम्भीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से जयपुर रैफर कर दिया। भरत के शरीर पर चाकू के सात जख्म मिले।
Published on:
18 Oct 2018 01:43 am

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
