
Orientation program at Jawahar Navodaya Vidyalaya Hurda
आगामी 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 (कक्षा 6) की तैयारी को लेकर स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार को एक दिवसीय अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। इसमें तीन सीबीईओं को सम्मानित किया जाएगा। जवाहर नवोदय विद्यालय हुरड़ा की प्राचार्य ने बताया कि चयन परीक्षा 2026 के लिए इस वर्ष सर्वाधिक पंजीयन कराने वाले मुख्य खण्ड शिक्षा अधिकारी आसीन्द, हुरड़ा एवं सुवाणा को इस अभिविन्यास कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में परीक्षा संचालन, प्रक्रियात्मक दिशा-निर्देश तथा विद्यार्थियों की तैयारी से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
अभिविन्यास कार्यक्रम में जिले की तीन सीबीईओं को सम्मानित किया जाएगा। इनमें सुवाणा के डॉ रामेश्वर जीनगर, आसींद से अरुण कुमार बुनकर तथा हुरड़ा सीबीईओ आशा लड्ढा शामिल है। इन तीनों ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे अधिक पंजीयन कराने में अहम भूमिका निभाई है।
Published on:
11 Dec 2025 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
