
शाही सफर का अंदाज कराएगी हमारी वंदे भारत, नाश्ते के साथ भोजन का उठाएंगे यात्रा में लुत्फ
मेवाड़ को मिलने जा रही वंदे भारत ट्रेन में यात्रा किसी शाही सफर से कम नहीं होगी। वातानुकूलित ट्रेन में सफर के दौरान यात्री एक्जुक्टिव कोच में रिमोविंग चेयर का आनंद लेते हुए उसे 180 डिग्री तक घूमा सकेंगे। इतना ही नहीं सफर के दौरान नाश्ते के साथ लजीज भोजन का भी लुत्फ उठाया जाएगा। हर कोच में लगी एलईडी पर यात्री को पता चल सकेगा कि ट्रेन कितनी स्पीड से चल रही और कौन सा स्टेशन आने वाला है।
राजस्थान की मिलने जा रही तीसरी वंदे भारत ट्रेन का दूसरा ट्रायल रन शुक्रवार को पूरा हुआ। उदयपुर से जयपुर के बीच ट्रायल रन की गई। इस बार ट्रायल रन में कुछ प्रबुद्धजनों को भी सफर करवाया गया। ट्रायल रन में यह ट्रेन भीलवाड़ा से होकर गुजरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितम्बर को दोपहर साढ़े बारह बजे उदयपुर से वर्चुअल हरीझंडी दिखाकर इस ट्रेन को जयपुर के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह ट्रेन का स्वागत होगा। भीलवाड़ा में भव्य स्वागत की तैयारी लोग कर रहे है।
स्टेशन आते ही ऑटोमेटिक खुलेगा दरवाजा
अत्याधुनिक सुविधा युक्त इस ट्रेन के स्टेशन आते ही ऑटोमेटिक दरवाजा खुलेगा। अगला स्टेशन आने से पहले कोच में एनाउंस होगा। ट्रेन में दो तरह के कोच होंगे। इनमें पहला एक्जुक्टिव कोच होगा। कोच में टू बाय टू चेयर है। इन चेयर काे 180 डिग्री तक घूमाकर शीशे के सामने आकर बाहर का नजारा देखा जा सकता है। एक्जुक्टिव कोच में कुर्सियों पर डेश बोर्ड भी है। इनको खोलकर इस पर डायनिंग टेबल की तरह खाना रखकर भोजन किया जा सकता है। इसके अलावा सामान्य कोच में थ्री बाय टू चेयर है। हर चेयर के नीचे मोबाइल चार्जर लगे है। इसके अलावा हर कोच एक-दूसरे से जुड़े है। इन पर दरवाजे लगे है। दरवाजे अंदर प्रवेश करते समय स्वीच से खुल जाते है जबकि बाहर निकलते समय सेंसर से स्वत: खुल जाते है। इसी प्रकार कोच में आपातकालीन टॉक उपकरण लगे है। इससे लोको पायलट से सीधे बात की जा सकती है। ट्रेन में कुल आठ कोच है, इनमें सात कोच सामान्य है जबकि एक कोच एक्जुक्टिव श्रेणी का है। पूरी ट्रेन वातानुकूलित है। ट्रायल रन में 111 किलोमीटर प्रति घंटा रही जबकि यह गति बाद में 130 किमी प्रति घंटा तक रहेगी।
यह रहेगा उदघाटन समय
उद्घाटन स्पेशल वंदेभारत उदयपुर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर शाम 7.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर जंक्शन पर 30 मिनट के ठहराव के बाद वापस उदयपुर के लिए रवाना हो जाएगी। ट्रेन उदयपुर से रवाना होकर मावली, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, आसलपुर, जोबनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इन सभी स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से इस ट्रेन का उदयपुर से जयपुर के बीच नियमित संचालन होगा। ट्रेन मंगलवार को संचालित नहीं होगी। जिसमें यह ट्रेन राणाप्रतापनगर, मावली, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ़ स्टेशन पर ठहराव करेगी।
Published on:
23 Sept 2023 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
