
संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन के विरोध में 36 कौम के लोगों ने वाहन रैली निकाली
काछोला।
संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन के विरोध में मंगलवार को क्षेत्र के 36 कौमों के लोगों ने प्रदर्शन किया। देेश का गौरव महारानी पद्मिनी के साथ 16 हजार क्षत्राणियों के सम्मान में 36 कौमों के लोगों ने इतिहास से छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने का आहृवान किया। इस मौके पर लोगों ने भंसाली का पुतला भी फूंका। 36 कौम के लोगों ने वाहन रैली निकाली। रैली में युवा नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इससे पूर्व लोगों ने नायब तहसीलदार काछोला को सर्व समाज एवं 52 गांव चौखला के ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया। भंसाली का पुतला फूंका एवं वाहन रैली के साथ नायब तहसीलदार कार्यालय पहुंच तथा यहां रोष प्रकट किया। जिसमें सर्व समाज की ओर से भी पूर्ण समर्थन मिला। राजपूत समाज ने विरोध प्रदर्शन के साथ जुलूस निकाला। वहीं काछोला बस स्टैंड चौराहे पर सर्व समाज की बैठक को मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के तहसील उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह सोलंकी ने संबोधित किया।
निकाली वाहन रैली
फिल्म पद्ममावती के प्रदर्शन के विरोध में 36 कौम के लोगों ने वाहन रैली निकाली। रैली में युवा नारे लगाते हुए चल रहे थे। वहीं रैली के दौरान पूरे रास्ते जाप्ता तैनात रहा।
आसींद में एबीवीपी ने जताया विरोध
आसींद कस्बे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा फिल्म पद्मावती के विरोध निर्माता भंसाली का पुतला जला कर किया । नगर अध्यक्ष राहुल सिंह रावत ने बताया कि पद्मावती फिल्म के निर्देशक द्वारा गलत तरीके से प्रस्तुत करने एवं इतिहास के तथ्यों को बदलने आदि के विरोध स्वरूप नगर के बस स्टैंड चौराहे पर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला जलाया गया। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नगर के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।
Published on:
21 Nov 2017 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
