20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद रहा मंगरोप कस्बा, गूंजे पद्मिनी के जयकारे

संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन के विरोध में रविवार को सर्व समाज के आह्वान पर मंगरोप कस्बा पूर्णतया बंद रहा

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, padmawati controversy in rajasthan, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन के विरोध में रविवार को सर्व समाज के आह्वान पर मंगरोप कस्बा पूर्णतया बंद रहा

मंगरोप।
संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन के विरोध में रविवार को सर्व समाज के आह्वान पर मंगरोप कस्बा पूर्णतया बंद रहा है। इस मौके पर कस्बे में रैली निकाली गई जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर निकली। रैली में युवा फिल्म के विरोध में नारे लगाते चल रहे थे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

READ: गायों की संदिग्ध मौत, ग्रामीणों ने भीलवाड़ा—कोटा मार्ग किया जाम

सर्व समाज के आव्हान पर पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर मंगरोप कस्बा पूर्णतया बंद रहा। बंद के दौरान सर्व समाज की ओर से रैली निकाली गई। बंद के दौरान चेतावनी दी गई की यदि फिल्म रिलीज होती है तो सभी समाज उसका एकजुट होकर विरोध करेंगे। रैली में युवा मेवाड़ की आन,बान व शान के नारे लगाते रानी पद्मिनी के जयकारे लगा रहे थे। बंद का असर कस्बे में साफ नजर आया। विरोध प्रदर्शन, के दौरान समूचा बाजार बंद रहा। इससे पूर्व पद्मावती फिल्म के प्रसारण पर सर्व समाज की ओर से बंद के आह्वान किया गया था। इस संबंध में रावला चौक में सर्व समाज की बैठक हुई थी जिसमें सामाजिक सगठनों के प्रतिनिधियों, व्यापारियों भाग लेकर बंद को पूर्णतया समर्थन दिया था।

READ: सिर कटने के बाद भी मुगलों पर गरजती रही राणा सांगा की तलवार, चावंडिया में गिरा था उनका धड़

उपखंड स्तरीय पथ संचलन
बनेेड़ा उपखंड क्षेत्र के सरदार नगर में रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपखंड स्तरीय पथ संचलन आयोजित हुआ। पथ संचलन में उपखंड स्तर के 34 गांवों के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कस्बे के विभिन्न गली मोहल्लों में जयघोष के साथ पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह—जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। वही हवेली चौक में नूरानी रजा कमेटी द्वारा पथ संचलन कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात पथ संचलन के विद्यालय पहुंचने पर बौद्धिक उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित हुआ।