22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्षत्राणियों ने पद्मावत के विरोध में मांगी इच्छा मृत्यु

फिल्म पद्मावत पर बैन नहीं करने के विरोध में इच्छा मृत्यु देने की मांग की

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, padmawati controversy in rajasthan, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

फिल्म पद्मावत पर बैन नहीं करने के विरोध में इच्छा मृत्यु देने की मांग की है।

भीलवाड़ा।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जि़लाध्यक्ष प्रतिभा चुंडावत के नेतृत्व में ग्यारह क्षत्रिय महिलाओं ने बुधवार को कलक्ट्रेट में जि़ला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया और फिल्म पद्मावत पर बैन नहीं करने के विरोध में इच्छा मृत्यु देने की मांग की है।

READ: तीन हजार की रिश्वत लेते ऊंखलियां सचिव गिरफ्तार

करणी सेना की महिला इकाई की जि़लाध्यक्ष प्रतिभाकंवर चुंडावत के नेतृत्व में दस अन्य क्षत्रणियों ने इच्छा मृत्यु से सम्बंधित हस्ताक्षर युक्त अलग अलग पत्र जि़ला कलेक्टर की अनुपस्थिति में जि़ला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ को सौंपे और राष्ट्रपति तक उनका पत्र पहुंचाने की गुहार लगाई। करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह कटार ने बाद में बताया कि क्षत्रिय समाज ने पद्मावत फिल्म में गलत तथ्यांकन को लेकर सर्वोच्च स्तर तक विरोध पहुंचाया है।

READ: इंजेक्शन लगाने के लिए भी यहां करना पड़ता है मरीज को भर्ती, इमरजेंसी में नहीं नर्सिंग स्टाफ

फिर भी सरकारों ने सकारात्मक सहयोग नहीं दिया है। अब समाज ने यह मुद्दा जनता की अदालत में डाल दिया है। फिल्म को किसी भी हालत में किसी भी टॉकीज में चलने नहीं दिया जाएगा। अब समाज इसके लिए एकजुट है। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि मां पद्मिनी ने अपने सतीत्व की रक्षा के लिए 16 हजार नारियों के साथ जौहर किया। अब फिल्म निर्माता भंसाली इस इतिहास को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत कर रहे हैं। अब इस फिल्म को रिलीज करने से हमारे भी जीवन जीने की इच्छा खत्म हो गई है। इस कारण उन्हें इच्छा मृत्यु दी जाए।

पद्मावत फिल्म किसी भी हालत में नहीं चलने देंगे
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्रसिंह कटार ने कहा कि पद्मावत फिल्म के विरोध का मुद्दा अब जनता की अदालत में डाल दिया है एवं फिल्म को किसी हालत में नहीं चलने दिया जाएगा। इसके लिए समाज को चाहे जो कुछ करना पड़े।