
फिल्मकार भंसाली, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर कपूर सहित सात अन्य आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज
भीलवाड़ा।
फिल्म पद्मावती में इतिहास को तोड़मरोड कर फिल्माने के आरोप को लेकर पेश परिवाद पर निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली सहित सात अन्य कलाकारों के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट पश्चिम भीलवाड़ा की अदालत ने गुरुवार को अपराधिक अभियोग दर्ज कर लिया। ये अभियोग पत्र न्यायाधीश स्वाति राव की अदालत में एडवोकेट लादूलाल तेली, केजी सोलंकी, रघुनन्दन सिंह कानावत एवं सामाजिक महिला कार्यकर्ता संतोष कंवर कानावत, स्नेहलता कंवर राजपूत, कीर्ति सोलंकी, लीला तेली, करणसिंह राजपूत, इतिहासकार डॉ. कमलाकान्त शर्मा, शान्तिलाल बियानी एवं जौहर स्मृति संस्थान चितौडग़ढ़ के सचिव एवं इतिहासकार उम्मेद सिंह धौली की तरफ से 15 नवम्बर को पेश किया था।
इसमें फि ल्मकार भंसाली, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण , शाहिद कपूर , रणवीर कपूर सहित सात अन्य आरोपितों के खिलाफ प्रस्तुत अभियोग पत्र में बताया कि आरोपितों द्वारा यह जानते हुए कि चित्तौडग़ढ़ की महारानी वीरांगना पद्मिनी कल्पना नहीं होकर जीवन्त की अनन्य घटना है। इसके बावजूद उन्होंने आपराधिक षड्यन्त्रपूर्वक भारतीय हिन्दृ समाज की गौरवशाली वीरांगना पद्मिनी की ऐतिहासिक घटनाओं को तोड़ मरोड़ व कांट छांटकर इतिहास व हकीकत की घटनाओं से परे जाकर फिल्म में दृश्य दिखाए हैं।
READ: तीन हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर रामा खाती जोधपुर की होटल में शराब पार्टी करते धरा गया
परिवाद में अभियोगियों ने न्यायालय से आरोपितों के खिलाफ उनके द्वारा किए गए आपराधिक कृत्य के मामले में कठोर कार्रवाई कर सजा दिलाने की गुहार की है। इस परिवाद को दर्ज करने के लिए न्यायालय ने गुरुवार को सुनवाई की और अपराधिक प्रकरण दर्ज कर 14 दिसम्बर 2017 तय की।
बच्चों ने ठानी, इतिहास को नहीं देंगे बिगडऩे
महाराणा कुंभा ट्रस्ट की ओर से संचालित कुंभा विद्या निकेतन उमावि में छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई और फिल्म पद्मावती का विरोध किया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि हमारे इतिहास व महारानी पद्मिनी कोई गलत चित्रण दिखाया तो वे इसका विरोध करते हैं। सचिव चतरसिंह मोटरास ने बताया कि बच्चों ने इतिहास की सच्चाई के साथ अक्षुणता बनाए रखने का संकल्प लिया। संध्या राजपूत, विजय राठौड़, शैलेंद्रसिंह राणावत, हिमालयसिंह, निर्मलकुमार कोली, तरूणकुमार, गोविंदसिंह, मुकेश गुप्ता, दशरथकंवर, सोनिका शर्मा आदि उपस्थित थे।
Published on:
23 Nov 2017 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
