13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पद्मावती फिल्म के विरोध में भीलवाड़ा बंद, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बाजार बंद करा रहे युवकों और शराब ठेके कर्मचारियों के बीच विवाद के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवकों को खदेड़ा

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, padmawati controversy in rajasthan, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, latest hindi news in bhilwara, Bhilwara latest hind news

कृषि उपज मंडी चौराहे के पास पद्मावती फिल्म के विरोध में बाजार बंद करा रहे युवकों और शराब ठेके कर्मचारियों के बीच विवाद के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवकों को खदेड़ा।

भीलवाड़ा।
फिल्म पद्मावती के खिलाफ सर्व समाज के आह्वान पर आज समूचा भीलवाड़ा शहर बंद रहा। कृषि उपज मंडी चौराहे के पास पद्मावती फिल्म के विरोध में बाजार बंद करा रहे युवकों और शराब ठेके कर्मचारियों के बीच विवाद के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवकों को खदेड़ा। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी बाइक पर छोड़ कर भाग निकले। बाद में शाम की सब्जी मंडी में भी पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर युवकों को वहां से खदेड़ा। इस दौरान युवक वहां बाइक सड़क पर छोडकर भाग गए।

READ: मकान के नीचे गोदाम में आग, दम घुटने से एक की मौत पांच झुलसे


विभिन्न समाज, संगठनों के लोग व कार्यकर्ता सुबह नौ बजे ही बंद करवाने बाजार में उतर आए। फिल्म के विरोध में उतरे अधिकांश लोगों ने केसरिया टोपी, मफलर व साफा बांधे रखा है। बंद का असर कॉलोनियों तक में नजर आया। विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता वाहन रैली के रूप में चित्रकूट धाम पहुंचे। यहां से विशाल जुलूस के रूप में वो स्टेशन चौराहे पर पहुंचे। यहां विशाल सभा हो रही है। सभा स्थल पुलिस छावनी में तब्दील है। बाजारों में आरएसी समेत पुलिस बल तैनात है। व्रजवाहन व दमकलें भी लगाई गई। बंद से टेक्सटाइल कारोबार भी ठप रहा। पेट्रोल पम्प भी दो घंटे बंद रहे। बंद के दौरान कृषि उपज मंडी क्षेत्र स्थित शराब की दुकान में तोडफ़ोड़ की घटना हुई है।

READ: हिस्ट्रीशीटर रामा के घर से पिस्टल व पांच कारतूस बरामद, लाइसेंस नागालैंड का निकला

इनका है समर्थन
भीलवाड़ा बंद में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा संस्थान, करणी सेना, भीलवाड़ा पेट्रोलियम डीलर्स, एबीवीपी, स्वर्णकार समाज, व्यापार संघ, नेताजी सुभाष मार्केट एसोसिएशन, बालाजी मार्केट एसोसिएशन, क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन, भीलवाड़ा बार एसोसिएशन, सर्व ब्राह्मण समाज, कीर, सुवालका, पूर्बिया, खटीक, सिंधी, सुखवाल, तेली साहू समाज, बैरागी आदि समाज शामिल है।

शहर के आस पास के उपनगर भी बंद

फिल्म के विरोध में हमीरगढ़, मांडल, पुर में भी बाजार बंद है। वहां भी लोगों ने बंद को समर्थन देकर विरोध प्रदर्शन क‍िया है।