
Parike society has raised high talent in bhilwara
भीलवाड़ा।
Talents जिला पारीक परिषद ने गुरु पूर्णिमा पर गुरु महिमा गान के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया।
मीडिया प्रभारी बालगोविंद व्यास ने बताया कि जिला पारीक परिषद के अध्यक्ष पवन कुमार व्यास के सानिध्य में पारीक भवन में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद पारीक,कालूराम पारीक, योगी कल्कीराम पारीक एवं भंवरलाल व्यास अतिथि थे। संचालन प्रो. सूर्य प्रकाश पारीक ने किया। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई में वैज्ञानिक चुने गए प्रांशु पारीक, पुलिस सेवा पदक से सम्मानित एएसआइ हरिशंकर पारीक, उत्तम सेवा पदक से सम्मानित एसीबी में कार्यरत प्रहलाद पारीक एवं अति उत्तम सेवा पदक से सम्मानित अरविंद पारीक का अभिनन्दन किया गया। महामंत्री डॉ कैलाश पारीक ने पारीक समाज की विविध गतिविधियों एवं भवन निर्माण की जानकारी दी। संगीता पारीक ने गुरु के महत्व पर पत्रवाचन किया।
मेहता कार्यवाहक डिप्टी रजिस्ट्रार
सहकारिता रजिस्ट्रार नीरज के पवन ने बुधवार को आशुतोष मेहता को भीलवाड़ा सहकारी समितियों में उप रजिस्ट्रार लगाया है। मेहता केन्द्रीय सहकारी बैंक में अधिशासी अधिकारी हैं। वे इसके साथ उप रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्य देखेंगे। उल्लेखनीय है कि मिश्रीलाल चावला के २८ जून को सेवानिवृति के बाद से इस पर अतिरिक्त रजिस्ट्रार पूनम भार्गव के पास भीलवाड़ा का अतिरिक्त कार्य था, लेकिन उनके पास अन्य कई कार्य होने से रजिस्ट्रार से अन्य को कार्य देने का आग्रह किया था।
Published on:
18 Jul 2019 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
