18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परशुराम जयंती पर किया यज्ञ, की विश्व शांति की कामना

श्री परशुराम महोत्सव समिति के बैनर तले ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष में परशुराम सर्किल पर बुधवार सुबह पूजन व यज्ञ किया

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news,Parshuram sacrifice on anniversary in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

श्री परशुराम महोत्सव समिति के बैनर तले ब्राह्मण समाज के विभिन्न 16 संगठनों (घटकों) ने भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष में परशुराम सर्किल पर बुधवार सुबह पूजन व यज्ञ किया

भीलवाड़ा।
श्री परशुराम महोत्सव समिति के बैनर तले ब्राह्मण समाज के विभिन्न 16 संगठनों (घटकों) ने भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष में परशुराम सर्किल पर बुधवार सुबह पूजन व यज्ञ किया। इस दौरान सैकड़ों युवा व महिला-पुरूष शामिल हुए। इसके साथ ही चार दिवसीय महोत्सव संपन्न हुआ। ब्रह्म शक्ति द्वारा मंत्रोच्चारपूर्वक देवी-देवताओं का आह्वान करते हुए आयोजित हवन में आहुतियां दी और विश्व शांति की कामना की। भगवान परशुराम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

READ: एक और कठुआ और उन्नाव : मां की चिता की राख भी ठंडी नहीं हुई कि वृद्धा को बनाया दरिंदगी का शिकार


एनएसयूआई ने मनाई परशुराम जयंती :

एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव सौरभ पारीक व जिला सचिव अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में महात्मा गांधी चिकित्सालय में परशुराम जयंती मनाई गई। पूर्व जिला सचिव रितेश गुर्जर ने बताया कि इस दौरान वार्ड में फल वितरित किए गए। वहीं पशु चिकित्सालय में बीमार पशुओं को चारा खिलाया गया। इस दौरान प्रवीण आचार्य, भावेश पुरोहित, दिलीप यादव, शुभम वैष्णव, रामकिशन शर्मा, अजय सिंह, पवन शर्मा, हिम्मत शर्मा, राहुल फतनानी, अरुण सारस्वत, प्रशांत जोशी, दीपक सनाढ्यय, परमेश्वर सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

READ: सेलटेक्स अधिकारियों पर फेंकी चाय, टोल नाके के दो कर्मचारी गिरफ्तार


घोड़े पर निकाली बेटी की बिंदौल

सवाईपुर. कस्बे में बुधवार को एक लड़की की घोड़े पर बिंदौली निकाली गई। गाडोलिया परिवार ने बेटा बेटी एक समान की परम्परा की मिसाल पेश करते हुए घोड़े पर सवाईपुर कस्बे के मुख्य चौराहे पर गाजे-बाजे के साथ बिंदौली निकाली। इस दौरान गाडोलिया जाति के कई लोग मौजूद थे। हर कोई इस दृश्य को देखकर अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने से नहीं चूके तथा सेल्फीयों का क्रेज भी चला। सवाईपुर निवासी दल्ला गाडोलिया की पुत्री गौरी की शादी होने व भतीजे के मुण्डन संस्कार होने से दोनों की घोड़े पर बिन्दौली निकाली।