
'पत्रिका अंडर-40 @ भीलवाड़ा : हुनरमंद युवा को पत्रिका अंडर-40 देगा नई ऊंचाई
भीलवाड़ा.
राजस्थान पत्रिका भीलवाड़ा संस्करण के 24 वें स्थापना दिवस पर प्रथम बार 'पत्रिका अंडर-40 @ भीलवाड़ा' पावर लिस्ट का चयन किया जा रहा है। इसमें भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ जिले के हुनरमंद युवाओं को जो कि अंडर-40 आयु वर्ग के दायरे में आते हैं, वह विभिन्न कैटेगिरी में आवदेन कर सकते हैं। कॉन्टेस्ट के तहत विभिन्न कैटेगरी में उपलब्धि हासिल करने वाले तथा अपने हुनर को समाज की बेहतरी के लिए इस्तेमाल करने वाले प्रतिभागियों को ही भीलवाड़ा पावर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 27 दिसम्बर 22 तक किए जा सकेंगे।
भीलवाड़ा संस्करण के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ जिले से पत्रिका पावर लिस्ट में चयनित युवा पत्रिका समूह के प्रिंट, डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए नई पहचान बना सकेंगे। इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए bhilwara.patrika@in.patrika.com पर ई-मेल करें।
कैटेगिरी:
कॉन्टेस्ट के जरिये हेल्थकेयर, एजुकेशन, प्रशासनिक सेवा, एग्रीकल्चर , फैशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सोशल वर्क एंड पब्लिक वेलफेयर व एनजीओ, रिसर्च एंड इनोवेशन, लिट्रेचर-आर्ट एंड कल्चर, स्पोट्र्स एंड ई-गेमिंग, फाइनेंस/कॉमर्स, मैन्यूफेक्चरिंग एंड इंडस्ट्री, डिजिटल एंटरप्रेन्योरशिप एंड ई-बिजनेस, फूड ट्रेवल एंड टूरिज्म, एनर्जी एंड एनवायर्नमेंट, वीमन पावर, प्रोफेशनल्स एंड मैनेजमेंट स्किल्स कैटेगरी में आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए bhilwara.patrika@in.patrika.com पर ई-मेल करें।
यह भी पढ़ें :
Published on:
24 Dec 2022 01:12 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
