
बाबू की मौत पर पटवारी हो गई निलंबित
चित्तौड़गढ़ जिले में बेगूं उपखण्ड के रामपुरिया गांव में 9 दिन से लापता बाबूलाल (35) पुत्र उदय लाल धाकड़ का शव तीन दिन पूर्व जंगल में पेड़ पर लटका मिला था। शव मिलने से पूर्व परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप है कि पटवारी सलमा बानो एवं उसके पति ने बाबूलाल से 20 लाख रुपए लिए और उसे जमीन आवंटित करने का वादा किया था। जमीन भी आवंटित नहीं की ओर पैसे भी वापस नहीं दिए। इसके चलते कर्जे से बाबूलाल परेशान था। ऐसे में उसने आत्महत्या कर ली।
परिजनों एवं समाज जनों पटवारी सलमा एवं उसके पति पर 20 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए सोमवार को धाकड़ महा पंचायत के तत्वावधान में रैली निकाली और प्रदर्शन किया। उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर लोगों ने नारेबाजी करते हुए बाबूलाल की मौत के लिए पटवारी सलमा एवं उसके पति को जिम्मेदार मानते हुए उन पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। वही पटवारी को भी बर्खास्त करने की मांग की। नारेबाजी करते हुए बाद में राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी कैलाश गुजर को ज्ञापन दिया।
मामले में पटवारी पर 20 लाख रुपए रिश्वत के आरोप लगने पर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने सोमवार को लोगों के प्रदर्शन के दौरान ही हाथों-हाथ पटवारी सलमा को विभागीय जांच के चलते निलंबित कर दिया । मौके पर समाज के लोगों एवं थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल के बीच नोंकझोंक भी हुई। मेघवाल ने लोगों से समझाइश कर बताया कि पुलिस कार्यवाही कर रही है। जांच कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया जाएगा।
इस दौरान तहसीलदार नरेश गुर्जर, धाकड़ समाज देश पंचायत अध्यक्ष नाना लाल धाकड़, सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा, भूमि विकास बैंक पूर्व अध्यक्ष कमलेश पुरोहित, मदन गोपाल धाकड़, लीला शंकर धाकड़,उप प्रधान गोदु लाल गुजर, कैलाश धाकड, शोभा लाल धाकड़, दीपक पंचोली सहित बड़ी संख्या में धाकड़ समाज के लोग मौजूद थे।
Published on:
19 Jun 2023 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
