18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे पेट्रोल पम्प

भीलवाड़ा. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 13 व 14 सितंबर को सुबह 10 से 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे पेट्रोल पम्प

सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे पेट्रोल पम्प

भीलवाड़ा. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 13 व 14 सितंबर को सुबह 10 से 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे। दोनों दिन जिले के सभी 220 पेट्रोल पंप 16 घंटे बंद रखे जाएंगे। इसके चलते मंगलवार शाम को पेट्रोल पंप पर लोगों की लाइनें लग गई।

अंधेरा होने के साथ पम्पों पर लाइन और लंबी होती गई। भीलवाड़ा पेट्रोलियम डीलर्स सोसायटी के अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने बताया कि 6 साल से डीलर कमीशन बढ़ाने और पेट्रोल डीजल पर वेट घटाने की मांग लंबित है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी।

जाकिर ने बताया कि जिले सहित पूरे प्रदेश में 13 और 14 सितंबर को आठ-आठ घंटों के लिए पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे। ऐसे में वर्किंग टाइम खत्म होते ही लोगों की पेट्रोल पंप में लंबी लाइन लग गई। जैसे-जैसे अंधेरा होता गया, पेट्रोल पंप पर लाइन और भी लंबी होती चली गई। जो लोग दूर दराज रहते है और सुबह 10 बजे से पहले पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंच सकते, उन सभी ने अपने वाहन को फुल टैंक करवा लिए। पंप संचालकों का कहना है कि आज पूरी रात यानी कल सुबह 10 बजे तक पेट्रोल पंप खुले ही रहेंगे। हड़ताल के समय भी आपातकालीन गाड़ियों जैसे एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड आदि को डीजल-पेट्रोल उपलब्ध कराया जाएगा।
बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
तेल कंपनियों की ओर से डीलर कमीशन में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसकी करीब 6 सालों से मांग की जा रही थी। इन सालों में पेट्रोल और डीजल की रेट कई बार बढ़े। इसके अलावा पेट्रोल पंप का खर्चा कई गुना बढ़ चुका है। इतना ही नहीं, राजस्थान राज्य में वेट की दरें पड़ोसी राज्यों के मुकाबले काफी ज्यादा होने के कारण पेट्रोल डीजल महंगे बिक रहे हैं।