शिक्षा निदेशालय ने भामाशाह सम्मान समारोह-2025 के लिए ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। राज्य स्तरीय सम्मान जयपुर व जिला स्तरीय सम्मान जिला मुख्यालयों पर होगा। राजकीय कॉलेज, विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के शैक्षिक, सह शैक्षिक एवं भौतिक विकास के लिए एक अप्रेल 2024 से 31 मार्च 2025 की अवधि में सहयोग करने वाले दानदाता-भामाशाह को सम्मानित किया जाएगा। भामाशाह और प्रेरकों के आवेदन करने के बाद जिला स्तर पर नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी जांच करेंगे। इसके बाद निदेशालय स्तर पर आवेदनों की जांच होगी। फिर चयन समिति की ओर से जांच के बाद सूची तैयार की जाएगी।
ऐसे मिलेगा सम्मान शिक्षा विभाग के मापदंडों के अनुसार एक करोड रुपए से अधिक का दान देने वाले भामाशाह को शिक्षा विभूषण पुरस्कार, 30 लाख या उससे अधिक और 1 करोड से कम दान देने वाले दानदाता को शिक्षा भूषण एवं पांच लाख या उससे अधिक तथा 30 लाख से कम दान देने वाले को शिक्षा श्रीसम्मान से नवाजा जाएगा। राज्य स्तरीय प्रेरक सम्मान 50 लाख या 50 लाख रुपए से अधिक के कार्य के लिए प्रेरित करने वाले प्रेरक को दिया जाएगा। जिला स्तरीय प्रेरक सम्मान 10 लाख या उससे अधिक तथा 50 लाख रुपए से कम के कार्य करवाने को प्रेरित कराने वालों को दिया जाएगा।
योगदान के आधार पर होगा सम्मान शिक्षा विभाग स्कूलों में विकास और शिक्षा में दिए योगदान के आधार पर भामाशाह और दानदाताओं को राज्य और जिला स्तर सम्मानित करेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे है।
डॉ. रामेश्वर प्रसाद जीनगर, एडीपीसी भीलवाड़ा