
Pie summer camp in bhilwara
भीलवाड़ा।
राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन की ओर से श्री महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप चल रहा है। इसमें तुषार पारख वैस्टर्न डांस सीखा रहे हैं। वैस्टर्न डांस के प्रति बच्चों में खूब उत्साह है। डांस के क्षेत्र में भी अच्छा कॅरियर बनाया जा सकता है।उधर, कैंप में कई नए प्रमुख कोर्स शुरू किए गए हैं। कैंप में इस बार 48 कोर्स हैं इसमें कई नए हैं जो पहली बार शुरू किए हैं।
कैंप में प्रवेश के लिए पंजीयन अब भी सुबह सात बजे से ऑन दी स्पॉट भी हो रहा है। पत्रिका के पाई समर कैंप के सहयोगी के रूप में जिंदल सॉ लिमिटेड व माइंडिफिक ब्रेन साइंस एकेडमी है। कैंप संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 79768-03856 पर संपर्क किया जा सकता है।
ये कोर्स आगे शुरू होंगेे
ग्रुप-ए: एरोबिक्स, फिटनेस फोर फिमेल, क्रिकेट (आठ से १६ वर्ष ), स्पोकन इंग्लिश, इंग्लिश ग्रामर।ग्रुप-बी: सिंथे साइजर, पर्सनल्टी डवलपमेंट, हेयर-ब्यूटी केयर, स्केचिंग, हिप-होप, घूमर, ब्राइडल मेकअप, वास्तु, फड़, कोलाज पेंटिंग, पत्रकारिता, पेपर ज्वैलरी, सिल्क थ्रेड ज्वैलरी, इंटीरियर डिजाइनिंग, फ्लॉवर कार्ड मेकिंग, वेदिक मैथ्स।ग्रुप-सी: लोकिंग पोपिंग, मेहंदी, कटेम्प्रेरी, गिटार, कैलीग्राफी, हेंड राइटिंग इम्प्रूवमेंट, फोटोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, मॉडलिंग, रैंप वॉक।ग्रुप-डी: पिस्टल-राइफल शूटिंग, फन फूड, मल्टी भोजन पकाना, थ्रीडी प्रिंटिंग।ग्रुप-ई: बॉडी बिल्डिंग, बेसिक कंप्यूटर, टेली, वेब डिजाइनिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, थ्रीडी ड्राइंग व एनिमेशन कोर्स।
यहां करा सकते हैं पंजीयन
महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय, साबुन मार्ग सुबह सात से 11 बजे तक। राजस्थान पत्रिका कार्यालय पांसल चौराहा पुर रोड सुबह 10 से शाम छह बजे तक।
समर कैंप में ग्रुप ए में सुबह सात से आठ तक क्रिकेट, ग्रुप बी में फड़ पेटिंग, ग्रुप सी में ब्रेन साइंस, ऑयल पेटिंग। जिन्होंने पंजीयन नहीं कराया है वे अभी भी पंजीयन करा सकते है।
अभी संचालित प्रमुख कोर्स
पर्सनलिटी डवलपमेंट, हैंडराइटिंग इम्प्रूवमेंट, एनिमेशन, सेल्फ डिफेंस, स्केटिंग, अबेकस, एंकरिंग, डांस। इनमें अभी भी पंजीयन करा सकते हैं।
शनिवार को होगी दांतों की निशुल्क जांचश्री महावीर स्कूल में चल रहे समर कैंप में शनिवार को गंभीर हॉस्पिटल के सहयोग से डॉ. मनोज गंभीर की ओर से सभी प्रतिभागियों के दांतों की निशुल्क जांच की जाएगी। सुबह नौ से 11 बजे तक यह जांचें होगी।
Published on:
24 May 2019 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
