
Plantation campaign started, only 99,235 plants planted on the first day
भीलवाड़ा जिले में शिक्षा विभाग की ओर से हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान की शुरुआत गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कर दी गई। जिले भर में अभियान चलाने के बाद भी एक लाख पौधे नहीं लगाए जा सके। जबकि जिले में 2.80 लाख छात्रों की संख्या है। यानी एक छात्र एक पौधा भी नहीं लग पाया है। अभियान के तहत सुवाणा के उच्च माध्यमिक विद्यालय जितियाखेड़ी में सुवाणासीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर ने पौधा लगाया। कार्यक्रम के तहत स्कूल के आसपास एवं खेल मैदान के चारों तरफ छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में पीपली प्रिंसिपल डॉ. दीपक मीणा, पातलियास प्रिंसिपल कविता शर्मा, दाथल प्रिंसिपल भारती, प्रधानाध्यापक प्रताप सिंह राणावत, पूर्व प्रधानाध्यापक दिनेश सोनगरा, अभय शर्मा, कुश हेड़ा, दीपिका गोयल, अनीता जाट, बंशीलाल बलाई, प्रताप सिंह राणावत, दिनेशचंद्र व्यास उपस्थित थे। एक महीने तक चलने वाले अभियान के दौरान शिक्षा विभाग ने पहले दिन कुल 99 हजार 235 पौधे लगाए गए हैं।
Published on:
11 Jul 2025 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
