27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पुलिसकर्मी ने की सरकारी क्वार्टर में आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Suicide In Gulabpura Police Quarter : भीलवाड़ा के गुलाबपुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी राम केदार मीणा ने आत्महत्या कर ली है। अलवर के रहने वाले मीणा के आत्महत्या के पीछे पारिवारिक क्लेश का संदेह बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस महकमें में इसे लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
gulabpura_police_station.jpg

Bhilwara News :भीलवाड़ा के गुलाबपुरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी राम केदार मीणा ने आत्महत्या कर ली है। अलवर के रहने वाले मीणा के आत्महत्या के पीछे पारिवारिक क्लेश का संदेह बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस महकमें में इसे लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि अज्ञात कारणों से पुलिसकर्मी राम केदार ने आत्महत्या की। मृतक राम केदार रात को ड्यूटी करने के बाद थाना परिसर में ही स्थित पुलिस क्वार्टर में गया था फिर सोमवार सुबह वापस ड्यूटी पर आना था, लेकिन वह नहीं आया। जिसके बाद सहयोगी पुलिसकर्मी मौके पर उसके क्वार्टर पहुंचे तो वहां उसे मृत अवस्था में पाया।

Police Constable Committed Suicide : सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर फैल गई है। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। मृतक राम केदार अलवर निवासी है। पुलिस के आला अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। परिजनों के गुलाबपुरा पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : किसानों के लिए अच्छी खबर! इस तारीख से समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे सरसों और चने, मूल्यों में हुए ये बड़े बदलाव