25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने चलाया अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान

मुख्य मार्गों पर लग जाता है जाम

less than 1 minute read
Google source verification
Police launched a campaign against encroachment in bhilwara

Police launched a campaign against encroachment in bhilwara

भीलवाड़ा।
जिले के शाहपुरा कस्बे के मुख्य मार्गो पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर थानाधिकारी मनोज कुमार की अगुवाई में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया।
दिवान मुकेश मीणा ने बताया कि पुराने बस स्टैंड, नई आबादी मार्ग, उदयभानगेट, कलिंजरीगेट के मुख्य मार्गों पर दुकानों के बाहर दुकानदारों ने आगे बढ़कर आम रास्तों पर अतिक्रमण करते हुए अपने सामानों को बेचने के लिए बिखेर रखे हैं। इस कारण दिन में कई बार इन मुख्य मार्गों पर जाम लग जाता है। थानाधिकारी मनोज कुमार स्वयं समझाइस कर सड़कों पर फैल रहे सामानों को अंदर रखवाया। थानाधिकारी ने बताया कि दुकानों के बाहर सामान फैलाकर रखने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी।
जागरुकता का दिया संदेश
थानाधिकारी, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, गोपाल लाल आदि जाप्ते में शामिल जवानों ने बस स्टैंड से कलिंजरी गेट तक मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त करवाने के साथ ही साथ दुकानदारों व आमजन को कोरोना के प्रति जागरुकता का संदेश दिया।
.......
भाजपा की बैठक
गंगापुर। भाजपा नगर मण्डल की संगठनात्मक चर्चा को लेकर गुरुवार को बैठक हुई। बूथ कार्यकारिणी व नगरपालिका के आगामी चुनावों को लेकर भाजपा की बैठक डाक बंगले के पास हुई। बैठक में जिला प्रभारी दिनेश भट्ट ने बूथ को मजबूत करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रदेश सहसंयोजक सोनू शर्मा, आईटी संयोजक ज्ञानेंद्र बारहठ, नगर अध्यक्ष संजय रूइया, महामंत्री संतोष पारीक, उपाध्यक्ष सुरेश तिवाड़ी, भाजयुमो अध्यक्ष लखन माली, तुषार अग्रवाल, नंदराम माली, भवानीशंकर जीनगर, ओमप्रकाश चंदेल आदि मौजूद थे।