27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रभा गौतम डीआईजी स्टांप, लखारा भू-प्रबंध अधिकारी

patrika.com/rajsthan news

less than 1 minute read
Google source verification


भीलवाड़ा. कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के १५६ अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें जिले के कई उपखंड अधिकारी को बदला गया है। अजमेर से केसी लखारा को भीलवाड़ा में भू-प्रबंध अधिकारी के पद पर लगाया है। डूंगरपुर से जिला परिषद सीईओ प्रभा गौतम को यहां डीआईजी स्टांप लगाया है। महावीरप्रसाद नायक को फूलिया एसडीएम लगाया है। नंदकिशोर राजोरा को छबड़ा बारां से जिला परिषद एसीईओ लगाया है। बनेड़ा एसडीएम प्रीतिसिंह पंवार को राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में संपदा प्रबंधक के पद पर लगाया है। बिजौलियां एसडीएम महेशचंद्र मान को किशनगढ़बास अलवर तथा मुकेश कुमार मीणा रायपुर से गंगरार में लगाया है। सुभाष यादव को बहरोड़ से कोटड़ी में उपखंड अधिकारी के पद पर लगाया है। इसी तरह सुंदरलाल बंबोरा को रायपुर में लगाया है। कार्मिक विभाग ने पहले भी तबादलें किए थे। इसमें जिले के कई उपखंड अधिकारियों को बदला गया था। अब और सूची में इनका तबाइला किया गया है।