
भीलवाड़ा. कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के १५६ अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें जिले के कई उपखंड अधिकारी को बदला गया है। अजमेर से केसी लखारा को भीलवाड़ा में भू-प्रबंध अधिकारी के पद पर लगाया है। डूंगरपुर से जिला परिषद सीईओ प्रभा गौतम को यहां डीआईजी स्टांप लगाया है। महावीरप्रसाद नायक को फूलिया एसडीएम लगाया है। नंदकिशोर राजोरा को छबड़ा बारां से जिला परिषद एसीईओ लगाया है। बनेड़ा एसडीएम प्रीतिसिंह पंवार को राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में संपदा प्रबंधक के पद पर लगाया है। बिजौलियां एसडीएम महेशचंद्र मान को किशनगढ़बास अलवर तथा मुकेश कुमार मीणा रायपुर से गंगरार में लगाया है। सुभाष यादव को बहरोड़ से कोटड़ी में उपखंड अधिकारी के पद पर लगाया है। इसी तरह सुंदरलाल बंबोरा को रायपुर में लगाया है। कार्मिक विभाग ने पहले भी तबादलें किए थे। इसमें जिले के कई उपखंड अधिकारियों को बदला गया था। अब और सूची में इनका तबाइला किया गया है।
Published on:
24 Oct 2019 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
