29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री-डीएलएड की परीक्षा: 33 सेंटर पर 20,743 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

भीलवाड़ा व मांडल में 33 परीक्षा सेंटर बनाए

less than 1 minute read
Google source verification
Pre-D.El.Ed exam: 20,743 candidates will appear for the exam at 33 centers

Pre-D.El.Ed exam: 20,743 candidates will appear for the exam at 33 centers

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा रविवार को दो पारियों में होगी। प्रदेश के सभी 41 जिलों में होने वाली परीक्षा के 820 केंद्र हैं। इसके तहत भीलवाड़ा व मांडल में 33 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। प्रवेश-पत्र पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करने पर अभ्यर्थी की पहचान पुख्ता की जा सकेगी। प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जांच की जाएगी, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि जिस अभ्यर्थी ने फॉर्म भरा है, वहीं परीक्षा दे रहा है। अभ्यर्थियों का प्रवेश पहली पारी में सुबह 7:30 से 8:30 बजे और दूसरी पारी में दोपहर 1 से 2 बजे तक ही अनुमत होगा।

भीलवाड़ा व मांडल में बनाए गए 33 परीक्षा केंद्रो में 21 सरकारी व 12 गैर सरकारी विद्यालय शामिल हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण हो इसके लिए एक हजार शिक्षकों को लगाया गया है। नोडल अधिकारी डॉ. सावन कुमार जांगीड़ ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा आयोजन को ध्यान में रखते हुए दो पारी में परीक्षा कराने का निर्णय किया गया है।