प्रधानमंत्री धरती आबा अभियान का आयोजन बुधवार को ग्राम पंचायत धौड, राजपुरा, नाथून, टोला में किया गया। कार्यक्रम में जनजाति वर्ग के लोगो को विभिन्न योजना के आवेदन पत्र भरवाए गए। आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना के कुल 92 आवेदन पत्र भरे गए। कार्यक्रम में विधायक गोपीचंद मीणा ने सभी को जन संकल्प अभियान की शपथ दिलाई।
यहां लगेंगे शिविर
अभियान के तहत गुरूवार को जहाजपुर की ग्राम पंचायत गाडोली व गौरमगढ, नवरतनपुरा, बगवासा, रोजडी व फतेहपुर में शिविर का आयोजन होगा। शाहपुरा पंचायत समिति के कोटडी मीणा, दांतड़ा, खेड़ा, माताजी का खेड़ा, सवाईपुर तथा पंचायत समिति बिजौलिया की माधोपुरा में शिविर लगेगा।
डेयरी मंत्री का स्वागत कर सौंपा ज्ञापन
भारतीय डेयरी कर्मचारी संघ भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष सांवरमल माली के नेतृत्व में डेयरी व पशुपालन मंत्री जोगाराम कुमावत का स्वागत कर विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। संघ के महामंत्री मानसिंह ने बताया कि ज्ञापन में नियमित कर्मचारियों को समय पर प्रमोशन देने। ठेका कर्मचारियों को समय पर वेतन वृद्धि देने। संस्था में एक ही कर्मचारी को एक ही कार्यभार दिया जाए। ठेकाकर्मी को पूरा वेतन दिया जाए। त्योहारों का अवकाश मिले आदि मांगे शामिल है। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री हरीश सुवालका ने कुमावत का स्वागत किया तथा श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान राजेश जीनगर, मोहनलाल सराधना, दशरथ वैष्णव, नानूराम शर्मा, हिमांशु, दशरथ, कैलाश सोनी, चन्दन वर्मा, राधेश्याम गुर्जर, दिनेश शर्मा उपस्थित थे।
Published on:
18 Jun 2025 08:23 pm