
Principal Shyam Lal Khatik's innovation makes school hi-tech
भीलवाड़ा। विद्यार्थियों का भविष्य सुनहरा हो और स्कूल के साथ ही जिले का नाम देश दुनियां में गौरवांवित हो, यह सपना प्रत्येक शिक्षक का होता है, इसी सपने को साकार करने में जुटे है भीलवाड़ा शहर में स्थित राउमावि राजेन्द्र मार्ग के प्राचार्य श्याम लाल खटीक का। खटीक ने विद्यालय में महज दो वर्ष के कार्यकाल में बदलाव की बयार ला दी है। शैक्षणिक सत्र से छात्रों के शैक्षिक उन्नयन व अधिगम गुणवत्ता एवं भौतिक विकास के लिए उन्होंने टीम वर्क के साथ नवाचार किए है।
प्राचार्य खटीक बताते है कि यहां विद्यालय की वेबसाइट पर संसाधनों, स्टॉफ, गतिविधियों, सूचनाओं एवं आदेशों को निरन्तर अद्यतन किया जा रहा है। ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई। विद्यालय का यू-ट्यूब चैनल एवं फेसबुक पेज तथा प्रत्येक कक्षा का व्हाटसएप ग्रुप बनाकर उसमें शिक्षण साम्रगी, सूचनाएं तथा विडियो अपलोड किए जा रहे है। इतना ही नहीं विद्यालय के छात्र एवं अभिभावकों को आवश्यक सूचनाओं से अवगत कराने के लिए मोबाइल, एस.एम.एस का उपयोग एवं विषयाध्यापकों द्वारा कठिनाई आने पर निवारण करने एवं गृहकार्य की जांच करने का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।
वो बताते है कि विद्र्याथियों को प्रेरित करने के लिए स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना की गई, जिसमें विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सरल एवं सुगम वीडयो व एनिमेशन (ई-कन्टेन्ट) के द्वारा किया जाएगा। विद्यालय में कक्षा 9-10 में एवं कक्षा 11-12 में विज्ञान व वाणिज्य संकाय में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं नाम मात्र शुल्क पर प्रारम्भ की गई है। विद्यालय में नीति आयोग द्वारा स्थापित अटल टिंकरिंग लेब में विद्यार्थियों को रोबोटिक्स प्रोग्रामिंग एवं 3डी प्रिन्टर की जानकारी उपलब्ध कराई जा रहीं है।
खटीक के प्रयास है कि विद्यालय परिसर बड़ा होने से छात्रों की सुरक्षा, निगरानी एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सके। आवश्यक सूचनाओं, निर्देशों एवं उद्घोषणाओं के सम्प्रेषण के लिए केन्द्रीयकृत पब्लिक अनाउन्समेन्ट सिस्टम लगाया गया है। विद्यालय में भौतिक सुविधाओं में कक्षा कक्षों में फर्नीचर, व्हाईट बोर्ड, मरम्मत, रंगरोगन एवं साज सज्जा, वृक्षारोपण, चार-दिवारी पर तारबन्दी आदि करवाये गए। प्रधानाचार्य कक्ष, स्टॉफ रूम तथा कार्यालय की मरम्मत, रंगरोगन एवं साज-सज्जा। विद्यार्थियों को शैक्षिक प्रोत्साहन के लिए शिक्षक-अभिभावक संवाद तथा खेल-कूद व शैक्षणिक क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया गया। विद्यालय में कृषि संकाय का संचालन तथा ईको पार्क, मिनी ऑडिटॉरियम व सॉलर प्लांट का निर्माण प्रस्तावित है।
Published on:
09 Sept 2020 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
