भीलवाड़ा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से जुड़े चिकित्सकों ने राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में बुधवार को कैंडल मार्च निकाला। रैली शाम को महात्मा गांधी अस्पताल से रवाना हुई और करीब दो घंटे मुख्य बाजारों से गुजरी। सूचना केन्द्र पहुंचकर संपन्न हुई रैली में चिकित्सकों के परिजन व सरकारी चिकित्सक भी थे।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. कैलाश काबरा ने बताया कि रैली में आईएमए सदस्यों को सर्व समाज का समर्थन मिला। मेडिकल स्टोर, फिजियोथेरेपी सेन्टर सदस्यों व एमआर आदि ने भी हिस्सा लिया। सचिव डॉ. हरीश मारू ने बताया कि गुरुवार शाम 6.30 बजे नगर परिषद सभागार में नाटिका का मंचन होगा। इसमें सर्व समाज को न्योता दिया।
इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने निजी चिकित्सकों की हड़ताल पर चिंता जताई। उन्होंने राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को पत्र सौंपा। इसमें कहा कि हड़ताल से गंभीर बीमारों की स्थिति विकट है। राजकीय चिकित्सालय की व्यवस्थाएं चरमरा गई है। तेली रैली में शामिल हुए। इससे पहले आईएमए हॉल में चिकित्सकों की बैठक को अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण महासभा पुष्कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल शर्मा ने सम्बोधित किया। शर्मा ने मेडिकल स्टाफ का समर्थन व राइट टू हेल्थ बिल का विरोध किया। सरकार से अनुरोध किया कि जल्द बिल निरस्त कर आमजन को परेशानी से निजात दिलाएं।