
Proposals for Aapki Beti Yojana will be available online till 31st
भीलवाड़ा बालिका शिक्षा फाउंडेशन आपकी बेटी योजना में जरूरतमंद बालिकाओं को आर्थिक सहायता देगा। जिला शिक्षा अधिकारियों को योजना के पात्र बालिकाओं के प्रस्ताव 31 अक्टूबर तक शाला दर्पण पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। योजना में सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं तक के बीपीएल परिवारों की बालिकाएं, जिनके माता पिता या दोनों में से किसी एक की मृत्यु हो गई हो, को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। फाउंडेशन ने बताया कि सरकारी स्कूलों के पात्र बालिकाओं की सूचना स्कूल लॉगिन से 31 अक्टूबर तक लॉक करनी है। संबंधितशिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक (मुख्यालय) की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लॉगिन से एक नवंबर तक सत्यापन या प्रमाणीकरण किया जाएगा।
योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की पहली से बारहवीं तक की बालिकाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है, जिनके माता पिता दोनों या एक का निधन हो गया हो।
हर साल मिलते पैसे
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली पात्र बालिकाओं में पहली से आठवीं तक पढ़ने वाली बालिका को 2100 रुपए तथा 9 से 12 तक अध्ययनरत बालिका को 2500 रुपए प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता दी जाती है।
संस्था प्रधानों को देने होंगे प्रस्ताव
संस्था प्रधान को विद्यालय में अध्ययनरत पात्र बालिकाओं के प्रस्ताव शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यालय लॉगिन से विद्यार्थी टैब में विद्यार्थी विवरण प्रविष्टि प्रपत्र 9 में प्रदर्शित सूचनाएं देनी होंगी। विद्यार्थी टैब में ही लाभकारी योजनाओं के लिए अनिवार्य छात्र सूचना में प्रदर्शित कक्षावार बालिकाओं की बीपीएल और अनाथ या सिंगल पेरेंट श्रेणी में पात्र बालिका का चयन करके सबमिट तथा लॉक करना होगा। संस्था प्रधानों को सूचना सबमिट करने से पूर्व पात्र बालिका का पोर्टल पर जन आधार प्रमाणीकरण करना जरूरी होगा। डीबीटी के माध्यम से बालिका के खाते में या उसके परिवार के मुखिया के खाते में राशि ट्रांसफर हो सकेगी।
Published on:
06 Oct 2024 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
