वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से रविवार को भीलवाड़ा में पीटीईटी और इंटीग्रेटेड कोर्स की परीक्षा आयोजित की गई। जिले के कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। कुल 5509 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 4873 परीक्षा में शामिल हुए और 636 अनुपस्थित रहे।
जिला समन्वयक डॉ. सावन कुमार जांगीड़ ने बताया कि भीलवाड़ा 2 वर्षीय पीटीईटी के लिए 9 केंद्र बनाए गए। इनमें 3767 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। मुख्यालय पर 4 वर्षीय बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम के लिए 6 केंद्रों पर परीक्षा हुई। इसमें 1742 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक पारी में आयोजित की गई। परीक्षार्थियों की उपस्थिति के लिए फेस रिकग्निशन और बायोमैट्रिक प्रणाली का उपयोग किया गया। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पुलिस और प्रशासन की फ्लाइंग टीमें निरंतर निगरानी करती रहीं। किसी प्रकार की अनियमितता की सूचना नहीं मिली।
Published on:
15 Jun 2025 09:27 pm