
पांच राज्य का मोस्ट वांटेड शातिर अपराधी राजेन्द्रसिंह एक बार फिर पंजाब पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया है। उसकी तलाश में पंजाब से पुलिस दल भीलवाड़ा पहुंचा।
कोटड़ी।
पांच राज्य का मोस्ट वांटेड शातिर अपराधी राजेन्द्रसिंह एक बार फिर पंजाब पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया है। उसकी तलाश में पंजाब से पुलिस दल भीलवाड़ा पहुंचा। यहां कोटड़ी थाना पुलिस के सहयोग से बड़ला स्थित उसके घर पर दबिश दी। हालांकि वह वहां नहीं मिला। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की।
पुलिस के अनुसार बड़ला निवासी राजेन्द्रसिंह को पंजाब के फिरोजपुर पुलिस पेशी पर ले जा रही थी। इस दौरान राजेन्द्र पुलिसकर्मियों को गच्चा देकर भाग गया। उसकी तलाश में फिरोजपुर थानाप्रभारी गुरविंदरसिंह सशस्त्र पुलिसकर्मियों के साथ भीलवाड़ा पहुंचे। वहां पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा को हालात से अवगत कराया। एसपी शर्मा ने कोटड़ी थाना पुलिस को पंजाब पुलिस के साथ जाकर बड़ला में उसके घर पर दबिश देने के आदेश दिए। इस पर पुलिस ने बड़ला में उसके घर दबिश दी। घर की तलाश ली गई, लेकिन राजेन्द्र हाथ नहीं आया।
सीआई के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज
भीलवाड़ा. गुलाबपुरा थानाप्रभारी रविन्द्रप्रतापसिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को एक मामला गुलाबपुरा थाने में दर्ज कराया गया। जानकारी के अनुसार जालिया (बिजयनगर) निवासी रामदयाल जाट ने मामला दर्ज कराया। जिसमें आरोप लगाया कि गत दिनों जाट समाज के लोगों और पंचों के साथ सीआई सिंह ने मारपीट कर बदसलूकी की।
इस सम्बंध में रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी गई थी। रिपोर्ट थाने पहुंची। गौरतलब है कि जाट समाज के लोगों ने गत दिनों जबरन थाने से किशोरी को ले जाने का प्रयास किया। जबकि किशोरी को बाल कल्याण समिति ने नारी निकेतन भेजने के आदेश दिए थे। पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो पुलिसकर्मियों से बदसलूकी पर उतारू हो गए। इस दौरान सरकारी जीप में तोडफ़ोड़ कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई थी।
Updated on:
09 Jan 2018 10:50 pm
Published on:
09 Jan 2018 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
