
राजस्थान बार कौंसिल के सदस्यों के लिए बुधवार को मतदान हुआ। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर समेत जिले में आठ स्थानों पर मतदान केन्द्र बनाया गया था।
भीलवाड़ा।
राजस्थान बार कौंसिल के सदस्यों के लिए बुधवार को मतदान हुआ। जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर समेत जिले में आठ स्थानों पर मतदान केन्द्र बनाया गया था। भीलवाड़ा में 944 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी भैरूलाल बाफना ने बताया भीलवाड़ा से अधिवक्ता सुरेश श्रीमाली समेत प्रदेशभर से 151 उम्मीदवार मैदान में है। सुबह 9 से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। जिला मुख्यालय पर 1129 अधिवक्ता मतदाता हैं लेकिन 944 ने मताधिकार का उपयोग किया। प्रदेश के अन्य स्थानों के प्रत्याशियों ने भी अपने समर्थकों को भेजा था। एेसे में अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में अधिवक्ता प्रचार करते हुए देखे गए।
जिले के गंगापुर, आसींद, गुलाबपुरा, शाहपुरा, माण्डलगढ़, बिजौलियां व जहाजपुर में भी मतदान केन्द्र बनाया। मतदान के बाद जिले के सभी केन्द्रों से पेटी भीलवाड़ा पहुंची। यहां से मतपेटियां जोधपुर जाएगी, जहां मतगणना होगी। 25 सदस्य चुने जाएंगे। विजयी प्रत्याशी बाद में अध्यक्ष का चुनाव करेंगे,जो राजस्थान बार कौंसिल अध्यक्ष होगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत अब 22 अप्रेल को
भीलवाड़ा राष्ट्रीय लोक अदालत अब 22 अप्रेल को होगी। पहले 14 अप्रेल को प्रस्तावित थी। जिला एवं सेशन न्यायाधीश चन्द्र कुमार सोनगरा के चेम्बर में बुधवार को इस बारे में बैठक हुई। न्यायिक अधिकारी, पुलिस विभाग, बीएसएनएल एवं बीमा व बैंक अधिकारी, बार अध्यक्ष उपस्थित थे। लोक अदालत में पारिवारिक, एमएसीटी, श्रम, बैंक रिकवरी व सभी प्रकृति के दिवानी व फौजदारी मामले समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाएंगे। पुलिस विभाग का सहयोग लेते हुए तामिल समय पर करवाए जाने तथा विभिन्न माध्यमों से लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किए जाने के लिए निर्देशित किया। पूर्णकालिक सचिव मोहित शर्मा ने आभार जताया।
Published on:
28 Mar 2018 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
