
श्वान के काटने के बाद एमजीएच में बच्चों का उपचार कराते परिजन। फोटो पत्रिका
Rajasthan : भीलवाड़ा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। शनिवार शाम को 100 फीट रोड पुलिस लाइन क्षेत्र में सिर्फ दो घंटे के भीतर कुत्तों ने 35 लोगों को काट लिया। पीड़ितों में 5 साल के बच्चों से लेकर 40 साल तक के युवा शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल महात्मा गांधी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक साथ इतने मामले आने से अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़, नर्सिंग उपाधीक्षक मुकुटराज सिंह शक्तावत तुरंत अस्पताल पहुंचे और अतिरिक्त चिकित्सकों व नर्सिंगकर्मियों को लगाकर पीड़ितों का इलाज सुनिश्चित किया। आधे से अधिक लोगों को टांके भी लगाए गए और सभी को एंटी-रेबीज इंजेक्शन देकर छुट्टी दे दी गई।
इस घटना के बाद 100 फीट रोड क्षेत्र की कॉलोनियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम से आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है। यह घटना शहर के इतिहास में शायद पहली बार हुई है जब श्वानों ने इतने लोगों को एक साथ निशाना बनाया हो।
Published on:
20 Jul 2025 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
