
कांग्रेस का शाहपुरा से नरेन्द्र पर दांव, मेघवाल भी ठोकेंगे ताल
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने नवसृजित शाहपुरा जिले में शाहपुरा की आरक्षित सीट से नए चेहरे के रूप में नरेन्द्र कुमार रेगर को प्रत्याशी घोषित किया है। इस घोषणा के साथ ही भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में सातों विधानसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस के बीच मुकाबले लगभग तय हो गए हैं। दूसरी तरफ से भाजपा से निलंबित शाहपुरा विधायक कैलाश मेघवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 6 नवम्बर को नामांकन पत्र दाखिल करने का ऐलान किया है।
विभिन्न संगठनों में सक्रिय
34 वर्षीय नरेन्द्र कुमार रेगर रायला के इन्द्रा कॉलोनी निवासी है। पेशे से होटल व्यवसायी नरेन्द्र कुमार स्नातकोत्तर है। वह कांग्रेस के साथ ही विभिन्न संगठनों में सक्रिय है।
लालाराम बैरवा सामने
मालूम है कि भाजपा की ओर से विधायक कैलाश मेघवाल का टिकट काटते हुए शाहपुरा सीट से नए चेहरे के रूप में लालाराम बैरवा को चुनाव मैदान में उतारा जा चुका है। कांग्रेस ने भी नए चेहरे के रूप में नरेन्द्र के नाम पर मुहर लगाकर अटकलों को विराम दे दिया।
मेघवाल निर्दलीय चुनाव लडेंगे
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा से भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडेंगे। मेघवाल सोमवार को शाहपुरा आरक्षित सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र पेश करेंगे।
समर्थकों के साथ बैठक
मेघवाल भाजपा से टिकट कटने के बाद पहली बार रविवार को शाहपुरा पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। बैठक में उन्होंने इस बात की पीड़ा जताई की पार्टी ने उनके साथ अन्याय किया है। बता दें कि मेघवाल अभी पार्टी से निलंबित है।
Published on:
05 Nov 2023 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
