
सरकार ने कलेक्टरों से पूछा, बताओ हमने कितना काम किया, कांग्रेस सरकार के कामकाज की जानकारी भी मांगी
भीलवाड़ा। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकार को अपनी ओर से कराए कामों की याद आ गई है। यही वजह है कि सरकार ने जिला कलेक्टरों से 19 फोरमेट में एक बड़ी सूचना मांगी है। इसमें सरकार ने खुद जिला कलेक्टरों से पूछा है कि बताओ, भाजपा सरकार ने बीते साढ़े चार साल में कितना काम किया। इसमें इस अवधि में पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों के तुलनात्मक आंकड़े भी मांगे हैं।
ये सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय में सांंख्यिकी निदेशक की ओर से मांगी गई है। इसमें पूछा गया है कि इस राज में कितने स्कूल नए खुले और कितने क्रमोन्नत हुए। अस्पतालों में पहले कितने डॉक्टर थे और अब कितने हो गए यह भी सरकार को बताना होगा। इसी तरह सभी विभागों से अपनी प्रगति रिपोर्ट मांगी है। इस बार केवल आंकड़े नहीं, बल्कि कुछ सक्सेस स्टोरी भी मांगी है।
याद आई पुरानी समस्याएं
सरकार को अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की पुरानी समस्याएं भी याद आ गई है। शिविर व अन्य आयोजनों के बहाने सरकारी योजनाओं का प्रचार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है। इसमें भाजपा के हर कार्यगर्ता को पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है।
Published on:
25 May 2018 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
