
Shahpura News: शाहपुरा। राजस्थान के शाहपुरा जिले में एक बार फिर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। जिले के कोटड़ी कस्बे में शनिवार सुबह धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ का मामला सामने आया। जहाजपुर रोड पर कृषि मंडी के पास स्थित शनि देव नवग्रह मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की और मूर्तियां मंदिर के बाहर फेंक दी। इतना ही नहीं, धर्मस्थल के बाहर खून भी मिला है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि शाहपुरा में सात दिन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश का तीसरा मामला सामने आया है।
असामाजिक तत्वों की करतूत का पता उस वक्त चला, जब सुबह पुजारी कोटड़ी कस्बे के शनिदेव मंदिर में पूजा करने आया। मंदिर के बाहर खून देखकर उसके होश उड़ गए। कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह फैल गई और मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस से दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं, पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
बता दें कि शाहपुरा में सात दिन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश का तीसरा मामला सामने आया है। 19 सितंबर को शाहपुरा के गणेश पंडाल में जानवर के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया था। इससे पहले जलझूलनी एकादशी के धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटना के बाद खूब बवाल मचा था।
Updated on:
21 Sept 2024 03:10 pm
Published on:
21 Sept 2024 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
