1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : राजस्थान में सबसे अधिक यहां होता है मक्का का उत्पादन, अब फूड प्रोसेसिंग इकाई व एथेनॉल प्लांट लगाने की नीति पर सरकार चुप

Bhilwara News : राजस्थान में सबसे अधिक मक्का का उत्पादन भीलवाड़ा-शाहपुरा जिले में हो रहा है, लेकिन मक्के का उपयोग भीलवाड़ा के बजाय पंजाब, हरियाणा व विदेशों में हो रहा है।

2 min read
Google source verification

भीलवाड़ा. राजस्थान में सबसे अधिक मक्का का उत्पादन भीलवाड़ा-शाहपुरा जिले में हो रहा है, लेकिन मक्के का उपयोग भीलवाड़ा के बजाय पंजाब, हरियाणा व विदेशों में हो रहा है। भीलवाड़ा के उद्यमी कई बार सरकार से फूड प्रोसेसिंग इकाई व एथेनॉल प्लांट लगाने के लिए नीति बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया।

उद्यमियों का मानना है कि भाजपा सरकार उद्यमियों का साथ दे तो अब भी भीलवाड़ा में फूड प्रोसेसिंग इकाई के साथ मक्का से बनने वाले एथेनॉल प्लांट लगाया जा सकता है। जरूरत है तो जमीन व पानी की। दोनों के अभाव में मक्का से जुड़े प्लांट व इकाइयां मध्यप्रदेश के नीमच में लग रही है।

सालाना 5 लाख क्विंटल खपत

भीलवाड़ा जिले में दो किस्म देशी व हाइब्रिड मक्का का उत्पादन हो रहा है। इनमें देशी मक्का का उपयोग खाने तथा हाइब्रिड मक्का का उपयोग मुयत: पोल्ट्री फार्म हाउस, पशुआहार संयत्र तथा एथेनॉल प्लांट में हो रहा है। यह मक्का हरियाणा, पंजाब, अजमेर, रायला के पास लाबिया में पशु आहार संयत्र तथा खाड़ी देशों में जा रही है। इनकी मांग 4 से 5 लाख क्विंटल की खपत है।

नीमच के लिए करार

राजस्थान सरकार से मदद नहीं मिलने से भीलवाड़ा के उद्यमियों ने मध्यप्रदेश के नीमच में प्लांट लगाने के लिए एमओयू किया। एमपी सरकार पानी व जमीन के साथ हर तरह की सुविधा दे रही है। ऐसे में टेक्सटाइल उद्योग भी वहां जा रहे हैं। स्थानीय उद्यमियों का यह भी कहना है कि बीते कुछ समय से औद्योगिक इकाइयों में असामाजिक तत्वों की ओर से मारपीट की घटनाएं बढ़ रही है। पुलिस इसे लेकर गंभीर नहीं लगती। इससे कई उद्यमी मध्यप्रदेश का रूख करने का मानस बना रहे हैं।

पड़ोसी राज्य व खाड़ी देशों को भा रहा

जिले से देशी व हाइब्रिड मक्का खाड़ी देशों में जाती है। यह गुजरात केे गांधीधाम में मक्का कर्टन में पैक होकर जाते हैं। इसके बाद समुद्र के रास्ते खाड़ी देश पहुंचता है। मंडी व्यापारी दीपक डागा ने बताया कि सऊदी अरब, कतर, दुबई, कुवैत के साथ ही कनाड़ा व कई अन्य देशों में दोनों किस्म का मक्का जा रहा है। हाइब्रिड मक्का (शंकर) की पंजाब, हरियाणा, गुजरात में खासी मांग है। मक्का की फसल भीलवाड़ा में रोकने को एथेनॉल प्लांट व फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने होंगे। इसके लिए सरकार को ही पहल करनी होगी।

सुविधा दे सरकार

कृषि विभाग के अनुसार मक्का का सर्वाधिक उत्पादन भीलवाड़ा में होता है। इसके बाद क्रमश: चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा व राजसमंद है। बांसवाड़ा में खरीफ-रबी दोनों में मक्का होता है। भीलवाड़ा मंडी के पूर्व निदेशक शिव गगरानी बोले, सरकार किसान हित में नीति बनाए तो मक्का का उपयोग भीलवाड़ा में हो सकता है।

यह भी पढ़ें : पार्किंग के नाम पर सब्जबाग दिखा रहा नगर परिषद