29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान रण: नेताजी कारोई में टटोल रहे सियासी भविष्य

विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही भीलवाड़ा जिले का कारोई कस्बा भी देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है। यह विधानसभा की कोई हॉट सीट नहीं। बल्कि नेताजी अपना सियासी भविष्य जानने के लिए यहां पहुंच रहे हैं।

2 min read
Google source verification
राजस्थान रण: नेताजी कारोई में टटोल रहे सियासी भविष्य

राजस्थान रण: नेताजी कारोई में टटोल रहे सियासी भविष्य

विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही भीलवाड़ा जिले का कारोई कस्बा भी देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है। यह विधानसभा की कोई हॉट सीट नहीं। बल्कि नेताजी अपना सियासी भविष्य जानने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। जिले में ज्योतिष नगरी के नाम विख्यात कारोई में हर पंडित के घर टिकट चाहने वालों का तांता लग रहा है। karohi ki pandit . karohi me dekhete h hath

राजस्थान ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के उम्मीदवार और जनप्रतिनिधि हाथ दिखाने पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि हर पंडित के घर के बाहर लग्जरी कारों की कतार दिखाई दे रही है। कई टिकट के दावेदार खुद पहुंच रहे हैं तो कुछ करीबी व रिश्तेदारों को भेज रहे हैं। राजनीतिक भविष्य जानने के लिए जन्म कुंडली तक साथ ला रहे हैं तो कई अंक गणित व हस्तरेखा के सहारे अपने ग्रहों व नक्षत्रों की चाल समझने की कोशिश कर रहे हैं।

आधी रात पहुंच रहे, पंडित जी भी गोपनीय रख रहे-

कारोही ज्योतिषों का गढ़ है। हर घर में कोई ना कोई सदस्य भृगु संहिता की गणना से ज्योतिष का कार्य देख रहे हैं। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही यहां एकाएक रौनक बढ़ी है। कई उम्मीदवार फोन करके पंडित से समय लेकर आ रहा हैं तो कोई बिना समय लिए आने पर बाहर इंतजार में घंटों बैठ रहे हैं। कई उम्मीदवार तो आधी रात को पहुंच रहे ताकि कोई उनको देखे नहीं। पंडितों की भी इस समय नींद उड़ी हुई है। वह भी हाथ दिखाने आ रहे लोगों के नाम-पत्ते व उनके भविष्य की जानकारी को गुप्त रख रहे हैं।

यह पूछ रहे सवाल-

- राजनीतिक पार्टियों से टिकट मिलेगा या नहीं

- नहीं मिला तो निर्दलीय खड़े होने पर क्या भविष्य रहेगा

- किस मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया जाए

- बागी से कैसे निपटा जाए, उसका उपाय क्या हो

- पार्टी बदलने पर सियासी हालात क्या रह सकते हैं

- कौन सा नेता सहयोग करेगा, चुनाव में पैसे का प्रबंध कैसे होगा

- चुनाव में जीत मिलेगी या हार

- चुनाव जीत गए तो मंत्री बन पाउंगा या नहीं

- टिकट मिलने पर प्रचार कब शुरू करें

बोले पंडित जी....

चुनाव को लेकर राजनीतिक भविष्य जाने के लिए राजस्थान के साथ अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। पार्टी का टिकट मिलगा या नहीं, हारेंगे या जीतेंगे, जीत गए तो पद मिलेगा या नहीं जैसे सवाल अधिक रहते हैं। ग्रहों के योग के आधार पर उनके राजनीतिक जीवन के बारे में बताया जाता है।

- पंडित ओमप्रकाश व्यास, कारोई

.......

पांच राज्यों के ग्रहों की चाल बहुत कुछ बयां कर रही है, लेकिन उन्हें सटीक मानना बहुत जल्दी होगी। भविष्य जनने के लिए उम्मीदवार पहुंच रहे हैं। कोई समय लेकर आता है तो कोई बिना समय लिए पहुंच रहे हैं।

- पंडित गोपाल उपाध्याय, कारोई