
न्यास से रामप्रसाद लढ्ढा नगर योजना की फाइलें गायब
भीलवाड़ा. नगर विकास न्यास से मुआवजा देने में हुई गड़बड़ी के बाद रामप्रसाद लढ्ढा नगर योजना से जुड़ी सभी फाइलें गायब है। ऐसे में मामले की जांच के लिए गठित कमेटी कुछ नहीं कर पा रही। कमेटी के पास भी कोई फाइल या दस्तावेज नहीं है। उधर, उप पंजीयन विभाग ने भी हाथ खड़े करते हुए कहा कि उनके पास योजना से जुड़ी कोई फाइल नहीं है। दस्तावेज किसी और नाम से पंजीयन हुए है जो न्यास के अधिकारियों को सौंप दिए है।
न्यास में आवाप्ति की है ना मुआवजे की फाइलें
न्यास ने रामप्रसाद लढ्ढा नगर योजना को जब आवाप्त किया था उसमें कितने खातेदार है, उनसे जुड़ी फाइलें गायब है। भूमि आवाप्ति के बाद किन लोगों को मुआवजा दिया है। उनकी फाइले भी न्यास कार्यालय से गायब है। इसकी जानकारी जब जांच कमेटी के एक अधिकारी को लगी तो उन्होंने कहा कि बिना दस्तावेज के जांच कैसे सम्भव है। मामले को लेकर न्यास में हड़कम्प मचा हुआ है। न्यास की ओर से लिखे गए पत्र के आधार पर करीब 52 फाइले न्यास से गायब है। बताया जा रहा है कि फाइलें किसी के आवास पर पड़ी है।
यह है मामला
न्यास ने जमीन अधिग्रहण के बाद लोगों को मुआवजा दिया था। लेकिन बाद में मुआवजा हिस्सा बढ़ाकर फिर से मुआवजा दे दिया गया। इसकी शिकायत एक व्यक्ति ने न्यास अधिकारियों से की। इसके लिए तीन सदस्य जांच कमेटी में विशेषाधिकारी रजनी माघीवाल, लेखा अधिकारी अनिल शर्मा, एलए ताराचंद शामिल है। इन्होंने अभी जांच शुरू नहीं की है।
सूचना अधूरी मिली फिर लिखा पत्र
उप पंजीयन विभाग से सूचना अधूरी मिली है। फिर से पत्र लिखा है। न्यास से फाइले गायब होने वाली कोई बात नहीं है, किसी अधिकारी ने भी नहीं बताया। उप पंजीयन से सूचना मिलने पर ही खुलासा होगा।
- अजय आर्य, सचिव, नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा
Published on:
04 Feb 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
