scriptस्वच्छता में सुधरी हमारी रैंक, 212 से आई 152 व राज्य में छठे नम्बर पर | rank improved in cleanliness in bhilwara | Patrika News

स्वच्छता में सुधरी हमारी रैंक, 212 से आई 152 व राज्य में छठे नम्बर पर

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 24, 2018 01:58:11 pm

Submitted by:

tej narayan

देश में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने के लिए नगर परिषद की ओर से चलाई गई मुहिम आखिर रंग लाई

rank improved in cleanliness in bhilwara

rank improved in cleanliness in bhilwara

भीलवाड़ा।

देश में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने के लिए नगर परिषद की ओर से चलाई गई मुहिम आखिर रंग लाई। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की शनिवार को घोषित रैंकिंग में भीलवाड़ा सिटी देश में 152 वें नंबर पर रहा है। यह गणना देश के 485 शहरों में की गई थी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से ‘स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की रैंकिंग जारी की। इसमें भीलवाड़ा ने पिछले वर्ष की रैंकिंग 212 की तुलना में ऊपर उठ गया।
READ: मां ने अपनी गलती छिपाने के लिए किया ऐसा घिनौना काम, जरा से भी नहीं कांपे हाथ सुनकर आपका भी खून खौल उठेगा

भीलवाड़ा नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण के निर्धारित चार हजार अंकों में से 2294 अंक मिले हैं। राजस्थान में भी गत साल हमारा शहर सातवें नंबर पर था जो इस बार 29 शहरों में से छठें नंबर पर आ गया है। इस बार नगर परिषद ने स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप रहने के लिए शुरुआत से ही सभापति ललिता समदानी के नेतृत्व में अभियान चलाया था। इस बार सिटीजन फीडबैक में 1400 में से 1098 अंक मिले हैं। मतलब 73 फीसदी लोगों ने सफाई पर सही फीडबैक दिया।
ऐसे हुआ सर्वेक्षण- कुल 4 हजार अंक
READ: वर्षा का पानी सहेजकर खेती करने पर मिलेगा 63 हजार का अनुदान, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

01. सेवा स्तर की प्रगति
कुल अंक : 1400, हमें मिले : 339
क्यों मिले : शहर में कचरा संग्रहण और परिवहन, कचरा निस्तारण और उपचार, स्वच्छता या ओडीएफ , व्यवहार परिवर्तन के लिए यह अंक मिले है। इसमें स्टेट एवरेज 226 अंक तथा नेशनल एवरेज 279 अंक रहे हैं।

2. प्रत्यक्ष अवलोकन
कुल अंक: 1200, हमें मिले : 856
क्यों मिले: शहर में सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालय की स्थिति, सब्जी, फल का प्राथमिक कचरा एकत्रीकरण, प्रमुख रेलवे स्टेशन, बसस्टैंड की स्थिति अच्छी होने से यह अंक मिले हैं। इसमें स्टेट एवरेज 775 अंक तथा नेशनल एवरेज 806 अंक है।

3. सिटीजन फीडबैक
कुल अंक : 1400 हमें मिले : 1098
क्यों मिले: स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने 15 हजार लोगों से शहर की सफाई के बारे में पूछा गया था कि क्या पिछले साल के मुकाबले आपका क्षेत्र साफ है। इस साल क्या आपने सार्वजनिक क्षेत्रों में कूड़े के डिब्बे का उपयोग किया। सफाई के सवालों पर कुछ हद तक शहर के लोग संतुष्ट नजर आए। इसमें स्टेट एवरेज 984 तथा नेशनल एवरेज 837 अंक रहे।
15शहरवासियों ने साथ दिया : सभापति
इस बार अभियान में शहरवासियों ने पूरा सहयोग दिया। एक हेल्पलाइन शुरू की। इसी का परिणाम है कि हम देश के 485 शहरों में १५२वें स्थान पर रहे।
ललिता समदानी, सभापति नगर परिषद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो