12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां ने अपनी गलती छिपाने के लिए किया ऐसा घिनौना काम,  जरा से भी नहीं कांपे हाथ सुनकर आपका भी खून खौल उठेगा

गुरलां गांव में रविवार को एक बार फिर एक मां ने अपनी गलती छिपाने के लिए ऐसा घिनोना काम किया कि पांच माह के भ्रूण को नाली में फेंककर बारिश के बहा दिया

2 min read
Google source verification
Thrown down the drain fetus in bhilwara

Thrown down the drain fetus in bhilwara

बागोर।

कारोही क्षेत्र के गुरलां गांव में रविवार को एक बार फिर एक मां ने अपनी गलती छिपाने के लिए ऐसा घिनोना काम किया कि पांच माह के भ्रूण को नाली में फेंककर बारिश के बहा दिया। सुबह हुई तेज बरसात के साथ पांच माह का भ्रूण जब नाली में बहकर आया तो उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कारोही थाना पुलिस को दी। कारोही थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर भू्रण दफना दिया।

READ:बैंक मैनेजर ने पत्नी को पीहर में छोड़ा, पत्नी डेढ़ साल की मासूम बेटी को लेकर पहुंची घर तो उसके किया ये जिसकी किसी को आशा नहीं थी

जानकारी के अनुसार गुरलां स्थित वार्ड नम्बर तीन मुख्य बाजार में नाली में बहकर भ्रूण सड़क पर आ गया। भ्रूण नर का था और करीब पांच माह का था। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। माना जा रहा है किसी ने अपराध छिपाने के लिए भ्रूण को नाली में फेंक दिया। ताकि बहकर निकल जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: नौ माह के जुड़वा मासूमों को मां से किया जुदा, जब पुलिस ने मां को सौंपे लाल तो खुशी से छलछला उठी आंखें, नहीं रहा खुशी का ठिकाना

भ्रूण बालक का था
भ्रूण बालक का होना सामने आया है। रीब पांच माह का था। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। किसका है और कहां से आया है इसका अभी खुलासा नही हो पाया है। किसी ने अपराध छिपाने के लिए भ्रूण को नाली में फेंक दिया। ताकि बहकर निकल जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्रामीणों का लगा तांता
ग्रामीणों का तांता लग गया । ग्रामीणों का कहना है कि ये बरसात के पानी के साथ वार्ड नम्बर 3 स्थित मैन बाजार में से बहकर खारी कुई सहकारी समिति चौराहे के बाहर आ गया। जो गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।